एक्टिंग की क्लास लेती मोनालिसा।
सोशल मीडिया की दुनिया है ही कुछ ऐसी, यहां किसी की भी किस्मत चमक सकती है और कोई भी रातों-रात स्टार बन सकता है। बस कसर रहती है तो वायरल होने की। हाल में ही नीली-कजरारी आंखों वाली लड़की वायरल हुई। ये महाकुंभ में मोती और रुद्राक्ष की माला बेच रही थी। इस लड़की का नाम मोनालिसा भोसले थे। ब्लॉगर्स की इस पर नजर पड़ी और देखते ही देखते ये महाकुंभ की वायरल गर्ल बन गई। भोजपुरी इंडस्ट्री में मोनालिसा पर कई गाने भी बन गए। मोनालिसा की खूबसूरती के चर्चे इस कदर हुए कि उसे फिल्म का ऑफर भी मिल गया। किस्मत ने ऐसी यू-टर्न ली की घर पर फिल्म का ऑफर लेकर मेकर्स आए और फिर मोनलिसा भोसले मुंबई पहुंच गईं।
ले रहीं एक्टिंग की ट्रेनिंग
मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली मोनालिसा की किस्मत अब पूरी तरह चमक गई है। उनका रूप भी बदल रहा है। सादे कपड़ों में नजर आने वाली मोनालिसा अब ग्लैमरस हो रही है। नए अच्चे कपड़ों के साथ ही मेकअप वाले लुक में नजर आ रही है। मध्य प्रदेश से प्रयागराज माला बेचने आई मोनालिसा भोसले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। हाल में ही एक और नया वीडियो सामने आया है। एक्टिंग की क्लासेज लेती मोनालिसा नजर आ रही हैं। इसी क्लास में उन्हें रोमांटिक गानों पर थिरकने की ट्रेनिंग दी जा रही है। नैन-मटक्का करने से लेकर रोमांटिक एक्सप्रेशन देने की क्लासेज भी मिल रही है। सामने आए वीडियो में मोनालिसा व्हाइट लाइनिंग शर्ट में खुले बालों के साथ नजर आ रही हैं और अपने ट्रेनर के साथ पुराने हिंदी गाने पर एक्टिंग करती दिख रही हैं। उनके एक्सप्रेशन बिल्कुल मैच कर रहे हैं।
यहां देखें वीडियो
लगातार दे रही अप डेट
इस वीडियो को देखने के बाद अब लोग कह रहे हैं कि मोनालिसा पूरी तरह से हीरोइन बनने की तैयारी में हैं और वो हर दिन खुद को निखारने में लग गई हैं। इससे पहले भी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो ‘जब वी मेट’ के एक सीन को दोहराती दिख रही थीं। इसके अलावा हाल में ही वो एक ज्वेलरी लॉन्च इवेंट के लिए केरल भी पहुंची थीं, जहां बिल्कुल सेलिब्रेटी वाले अंदाज में नजर आईं। अब मोनालिसा फ्लाइट में सफर करने लगी हैं। उनके पास विदेश जाने का भी ऑफर आया है। इसके अलावा मोनालिसा ने अब पढ़ाई लिखाई भी शुरू कर दी है।
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर बढ़ रही फैन फॉलोइंग
अपने पहले फ्लाइट एक्सपीरियंस से लेकर पढ़ाई-लिखाई और एक्टिंग ट्रेनिंग के वीडियो वो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। फिल्म मेकर सनोज कुमार ने मोनालिसा को पहली फिल्म ऑफर की है। सनोज ने अब मोनालिसा को हीरोइन बनाने का बीड़ा उठा लिया है। वो न सिर्फ उन्हें पढ़ा रहे हैं बल्कि उन्हें अलग-अलग इवेंट्स में भी लेकर जा रहे हैं। सूट सलवार में नजर आने वाली मोनालिसा अब फैंसी कपड़े पहनने लगी है। मोनालिसा सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव हैं और उनके वीडियो खूब देखे जा रहे हैं। फिलहाल इंस्टाग्राम पर उनके 2 लाख 85 हजार फॉलोवर्स हैं।