पाकिस्तान फिर हुआ बेइज्जत! सऊदी अरब और UAE समेत कई देशों का सख्त रुख, लिया बड़ा फैसला


पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान

Image Source : AP
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान

इस्लामाबाद: सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और अन्य देशों से पिछले दो दिनों में लगभग 170 पाकिस्तानियों को निर्वासित किया गया है। मीडिया में आई खबरों से यह जानकारी सामने आई है। जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सऊदी अधिकारियों ने भीख मांगने, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध रूप से रहने, नौकरी से भागने और अनुबंध संबंधी समझौतों का उल्लंघन करने में शामिल 94 पाकिस्तानियों को निर्वासित किया है। 

अन्य देशों से भी निकाले गए पाकिस्तानी 

खबर के मुताबिक, कुछ लोगों को काली सूची में भी डाला गया है। पिछले दो दिनों में अवैध गतिविधियों और अन्य उल्लंघनों के लिए सजा काटने के बाद संयुक्त अरब अमीरात से 39 अन्य पाकिस्तानियों को निर्वासित किया गया है। इतना ही नहीं कई अन्य पाकिस्तानियों को  ओमान, थाईलैंड, इराक, यूके, साइप्रस, इंडोनेशिया, मॉरिटानिया, कतर और तंजानिया से निर्वासित किया गया है। 

सऊदी अरब का सख्त रुख

बता दें कि, हाल ही में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी कहा था कि सऊदी अरब ने उमराह वीजा पर जाकर भीख मांग रहे 10 पाकिस्तानियों को वापस देश भेज दिया है। कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते ही इन सभी भिखारियों को पुलिस हिरासत में ले लिया था। पाकिस्तान की पुलिस ने भिखारियों को हिरासत में लेने के बाद कराची एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सर्किल को भेज दिया गया था। ये भिखारी पिछले कई महीनों से सऊदी अरब में भीख मांग रहे थे। 

सऊदी ने लगाई थी पाकिस्तान तो लताड़

गौरतलब है कि, इससे पहले सऊदी सरकार ने सख्त रुख दिखाते हुए पाकिस्तान को लताड़ भी लगाई थी। सऊदी ने कहा था कि ऐसे लोगों (भिखारियों) को यहां आने से पहले रोका जाए और उन पर कार्रवाई की जाए। सऊदी अधिकारियों ने चेतावनी तक दी थी कि अगर पाकिस्तान भिखारियों को नहीं रोक पाया तो इसका असर पाकिस्तानी उमरा और हज यात्रियों पर पड़ सकता है। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

अमेरिका में भारी बारिश के चलते उफान पर नदियां, 9 लोगों की मौत; भयावह हैं हालात

भारत में बड़े हमले करना चाहता था इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन, मोदी सरकार ने किया विफल; UN ने दी सनसनीखेज रिपोर्ट

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *