प्रिंस-युविका पर कंटेस्टेंट ने लगाए रिश्वत लेने के आरोप
एडवेंचर रियलिटी शो ‘रोडीज डबल क्रॉस’ के गैंग बॉस प्रिंस नरूला और उनकी पत्नी युविका चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों ये स्टार जोड़ी आपसी खिटपिट को लेकर चर्चा में थी। अब दोनों के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोप लगे हैं। रोडीज में पहुंचे एक कंटेस्टेंट ने दावा किया कि प्रिंस नरूला ने शो में जगह पक्की करने के लिए उससे ’20 लाख रुपए’ की रिश्वत मांगी है। खुद पर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों के बारे में सुनते ही प्रिंस अपना आपा खो बैठे और नाराजगी जाहिर करते हुए कंटेस्टेंट के आरोपों का खंडन किया।
रोडीज में मचा बवाल
यह सब तब शुरू हुआ जब शो के होस्ट रणविजय सिंह ने एक कंटेस्टेंट की फाइल खोली। कंटेस्टेंट ने अपनी फाइल में प्रिंस पर आरोप लगाया था कि प्रिंस ने उसकी ‘रोडीज’ में जगह पक्की करने के बदले पैसे की डिमांड की थी। कंटेस्टेंट के इस दावे ने हर किसी को हिलाकर रख दिया। सभी गैंग बॉस हैरान रह गए और प्रिंस भी आग बबूला हो गए।
प्रिंस नरूला पर लगे रिश्वतखोरी के आरोप
शो के नए प्रोमो में, एक कंटेस्टेंट को प्रिंस पर ‘रोडीज’ ऑडिशन में जगह देने के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाते देखा गया। वहीं एक अन्य कंटेस्टेंट ने दावा किया कि प्रिंस से संपर्क करने के लिए उसने अभिनेता की पत्नी युविका चौधरी से बात की थी। जैसे ही युविका का नाम आया, गैंग लीडर प्रिंस अपना आपा खो बैठे।
अपने बचाव में प्रिंस ने कही ये बात
प्रिंस नरूला ने अपना बचाव करते हुए कहा- ‘मेरा भाई पिछले 5 सालों से ऑडिशन्स देने आ रहा है। आखिरकार उसने लास्ट ईयर के बाद आा बंद कर दिया। क्योंकि,उसका नहीं हो रहा था। मैंने यहां किसी को नहीं कहा कि मेरा भाई आ रहा है। प्लीज देख लेना। खुद आ और ऑडिशन्स दे। तुझे लगता है कि हम बिकाऊ हैं।’
युविका से संपर्क के बाद शो में मिली एंट्री- कंटेस्टेंट
इसके बाद दूसरे कंटेस्टेंट ने दावा किया कि किसी ने उन्हें बताया कि पिछले साल के रोडी सिवेट में उसे प्रिंस की पत्नी युविका चौधरी से संपर्क करने के बाद ही शो में एंट्री मिली थी। कंटेस्टेंट दयाली ने कहा कि प्रिंस ने कथित तौर पर रोडीज में एंट्री की डील पक्की करने के लिए 20 लाख मांगे थे। जब इन सब में प्रिंस की पत्नी का नाम घसीटा गया तो प्रिंस के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने कहा- ‘देखो, मेरे तक बात होती ना तो मैं कुछ नहीं कहता। लेकिन, अब तुमने मेरी पत्नी का नाम लिया है।’ इसके बाद प्रिंस काफी गुस्से में दिखाई देते हैं।