ओटीटी पर धूम मचा रही है ये फिल्म
साउथ सुपरस्टार प्रभास सिर्फ साउथ के ही नहीं अब पूरे देश के चहेते स्टार बन चुके हैं। प्रभास अपनी शानदार अदाकारी और बाहुबली के किरदार के लिए फेमस हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपनी अन्य फिल्मों से भी दर्शकों का दिल जीता है। प्रभास की कुछ शानदार फिल्में में से एक ‘सलार पार्ट 1 सीजफायर’ भी है। प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म से प्रभास ने दर्शकों का दिल जीतने के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचा दी। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी स्ट्रीम किया गया, जो पिछले 1 साल से ज्यादा समय से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाई है।
दिसंबर 2023 में रिलीज हुई थी फिल्म
प्रभास की फिल्म 1 साल से ज्यादा समय से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (पहले डिज्नी प्लस हॉटस्टार) पर छाई हुई है। ऐसे में टीम भी इसका जश्न मनाए बिना नहीं रह पाई। दिसंबर 2024 में इस फिल्म को रिलीज हुए 1 साल हुए, जिस पर प्रभास ने फैंस का आभार जताया। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें कहा- “जियो हॉटस्टार पर ‘सलार पार्ट 1: सीजफायर’ को मिल रहे प्यार को देखकर से मैं बेहद खुश हूं। खानसार की दुनिया में जल्द ही दोबारा कदम रखने का और इंतजार नहीं कर सकता।”
बॉक्स ऑफिस पर की छप्परफाड़ कमाई
बता दें “सलार: पार्ट 1 – सीजफायर” को फरवरी 16, 2024 को ओटीटी पर स्ट्रीम किया गया था, जिसके बाद से लेकर अभी तक ये फिल्म टॉप 10 में अपनी जगह बनाए हुए है। फिल्म ने हिंदी टीवी प्रीमियर में कई रिकॉर्ड तोड़े। प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर इस फिल्म को ओटीटी पर अब तक 30 मिलियन व्यूअर्स से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली सलार जियो हॉटस्टार पर इन दिनों टॉप 10 में से चौथे स्थान पर है।
सीक्वल के इंतजार में हैं दर्शक
OTT पर ट्रेंडिंग फिल्मों में अपनी जगह बनाए रहने के बाद अब सैटेलाइट रिलीज में भी “सलार” ने इतिहास रच दिया है। सलार की “खानसार” की दुनिया दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीत रही है और हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है। फिल्म देख चुके दर्शक अब “सलार पार्ट 2: शौर्यंगा पर्व” का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, फिल्म का सीक्वल 2026 में रिलीज होने वाली है। फिल्म के सीक्वल से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।