खेसारी लाल यादव का नया गाना रिलीज
भोजपुरी सिनेमा की हिट मशीन कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंस’ को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म जल्दी ही बिहार-झारखंड के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बीच सुपरस्टार की इस अपकमिंग फिल्म का गाना खूब धूम मचा रहा है, जो हाल ही में रिलीज हुआ है। ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन ने हाल ही में फिल्म का ये गाना रिलीज किया, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया है। इस गाने को रिलीज हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं और यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।
छा गया खेसारी लाल का नया भोजपुरी गाना
इस भोजपुरी गाने में खेसारी लाल यादव अहाना शर्मा के साथ कातिलाना अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस गाने के बोल हैं ‘हल्ला भईल बा’, जिसे खेसारी लाल यादव और खुशी कक्कर ने आवाज दी है और लोग अब इस गाने की तारीफ करते नहीं थक रहे। यूट्यूब पर कई यूजर्स ने इस गाने को लेकर प्रतिक्रिया दी और तारीफों के पुल बांध दिए। गाने में खेसारी लाल यादव एकदम एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं।
खेसारी लाल और खुशी कक्कर ने दी है आवाज
गाने की बात करें तो इसके बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं। इसके अलावा इसके कंपोजर भी कृष्णा बेदर्दी ही हैं। गीत के कोरियोग्राफर रामदेवन हैं, जिन्होंने इसे बहुत ही खूबसूरती से कोरियोग्राफ किया है। इसके डायरेक्टर धीरज ठाकुर हैं और इसे खेसारी लाल यादव और अहाना शर्मा पर फिल्माया गया है।
21 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ था, जिसे देखने पर पता चलता है कि डंस एक हार्डकोर एक्शन ड्रामा होने वाली है। ये एक म्यूजिकल लव स्टोरी भी है। स्निप कॉर्पोरेशन के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्माण सुधीर सिंह ने किया है। इससे पहले सुधीर सिंह ‘दूल्हा मिलेल दिलदार’ और कई अन्य फिल्मों का भी निर्माण कर चुके हैं। फिल्म के डायरेक्टर धीरज ठाकुर हैं। ये फिल्म 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।