अमिताभ बच्चन की वो फिल्म, जिसे देख दर्शकों ने पकड़ा माथा, 4 स्टार मिलकर भी नहीं नैया नहीं लगा पाए पार


Amitabh Bachchan

Image Source : INSTAGRAM
2018 में रिलीज हुई थी अमिताभ बच्चन की ये फ्लॉप फिल्म

अमिताभ बच्चन को हिंदी सिनेमा का महानायक कहा जाता है और उन्हें मिले इस टैग की कई वजहें हैं। बिग बी 5 दशक से ज्यादा समय से हिंदी सिनेमा पर राज कर रहे हैं। अपने सालों के करियर में उन्होंने कई शानदार फिल्में दीं, जिन्हें आज भी दर्शक बड़े चाव से देखते हैं। 82 साल की उम्र में भी उनकी फुर्ती में कोई कमी नहीं है। आज भी बिग बी लगातार काम कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने अपने करियर में कुछ फ्लॉप फिल्में भी दीं। लेकिन, 2018 में अमिताभ बच्चन ने एक ऐसी फिल्म की, जिसे देखने के बाद तो दर्शकों ने अपना माथा ही पीट लिया। इस फिल्म में उनके साथ तीन और बड़े-बड़े स्टार थे, लेकिन चारों मिलकर भी इस फिल्म को पार नहीं लगा सके।

चार सितारों की टोली भी नहीं बचा पाई लाज

एक समय था, जब फिल्में स्टार्स के नाम से चलती थीं। लेकिन, पिछले कुछ सालों में दर्शकों के बीच स्टार्स से ज्यादा अच्छी कहानी में दिलचस्पी देखी गई है। 2018 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के साथ भी ऐसा ही देखने को मिला। इस फिल्म में आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ जैसे स्टार थे, लेकिन फिल्म रिलीज हुई तो इनका स्टारडम धरा का धरा रह गया।

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का बजट

विकास कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी ये फिल्म 220 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी थी। फिल्म का खूब प्रचार-प्रसार भी किया गया। लेकिन, जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो देखकर दर्शकों को निराशा ही हाथ लगी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जैसे-तैसे बजट तो निकाल लिया, लेकिन जिसने भी ये फिल्म देखी उसने इसे आमिर खान और अमिताभ बच्चन के करियर की सबसे बेकार फिल्म का टैग दे दिया।

फिल्म पर लगा था फ्लॉप का ठप्पा

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की कहानी 1795 के उस दौर की ऐतिहासिक काल्पनिक कहानी है, जब भारत को हिंदुस्तान के नाम से जाना जाता था, जहां भारतीय बैंडिट्स को ठग्स के नाम से जाना जाता था। इस पीरियड एडवेंचर फिल्म ने भारत में महज 151.30 करोड़ का कलेक्शन किया और दुनियाभर में 330 करोड़ के करीब कमाई की, लेकिन फिल्म पर फ्लॉप का ठप्पा लगा। सोशल मीडिया पर अब भी इस फिल्म के मीम डाले जाते हैं। इस फिल्म के बाद आमिर खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दर्शकों से माफी तक मांगी थी और कहा था कि वो आगे से अपने फैंस को ध्यान में रखते हुए ही फिल्म बनाएंगे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *