पहली बार फ्लाइट में चढ़ने से पहले यूं पापा के गले लगीं मोनालिसा, फिर पहना काला चश्मा, अंदाज देख चौंके लोग


Monalisa Bhosle

Image Source : INSTAGRAM
महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले ने एक लड़की की किस्मत ऐसी पलटी कि ये अब फिल्मों में नजर आएगी। सोशल मीडिया पर भी इन दिनों इसी लड़की का नाम गूंज रहा है। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की, जो जल्दी ही फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली है। हर रोज इस वायरल गर्ल के नए-नए वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। इस बीच उसका एक और वीडियो चर्चा में है, जो फ्लाइट पर चढ़ने से पहले का है। वायरल गर्ल फ्लाइट में बैठने से पहले अपने पापा से बात करती नजर आ रही हैं। वीडियो में मोनालिसा एयरपोर्ट में अंदर जाने से पहले अपने पापा के गले लगती हैं और एक पल को भावुक होती भी दिखती हैं।

पापा से गले मिलकर भावुक हुईं मोनालिसा

एयरपोर्ट के बाहर हरे रंग की ड्रेस पहने खड़ी मोनालिसा के साथ उनकी मां और पापा भी नजर आ रहे हैं, जो अपनी बेटी को सी ऑफ करने पहुंचे। मोनालिसा पहले तो हंसते हुए अपने पिता के पास आती हैं, उन्हें गले लगाती हैं और फिर इमोशनल हो जाती हैं। पिता के गले लगते ही मोनालिसा रोने लगती हैं और फिर आंखों में चश्मा लगाकर अपने आंसू छिपाती नजर आती हैं।

मोनालिसा ने मम्मी-पापा के साथ खिचंवाई तस्वीरें

इसके बाद वायरल गर्ल अपनी मम्मी-पापा के साथ खड़े होकर कुछ तस्वीरें क्लिक कराती है और फिर आगे बढ़ जाती है। मोनालिसा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो मोनालिसा ऑफिशियल नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है- ‘पहली बार फ्लाइट से जा रही हूं।’ इस वीडियो में मोनालिसा का स्टाइलिश अवतार देख फैंस भी हैरान हैं। कई ने कमेंट करते हुए वायरल गर्ल को लेकर अपना सपोर्ट भी दिखाया है।

द डायरी ऑफ मणिपुर से करेंगी डेब्यू

बता दें, मोनालिसा जल्दी ही बॉलीवुड डेब्यू भी करने वाली हैं। डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए साइन किया है। इस फिल्म के लिए वायरल गर्ल ने सारी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन दिनों वह एक्टिंग क्लास से लेकर पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान दे रही हैं, ताकि जब वो सेट पर शूटिंग के लिए पहुंचें तो पूरी तरह ट्रेंड हों और अपने काम में किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *