भारतीय क्रिकेट टीम
IND vs BAN ODI Match: भारत और बांग्लादेश के महारथी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच की अपनी अपनी तैयारी में जुटे हैं। वैसे तो चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से ही हो जाएगा, लेकिन भारतीय टीम के लिए इसकी शुरुआत 20 फरवरी से होगी, जब दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पास मौका है कि वे एक और आईसीसी खिताब अपने नाम करें, लेकिन उसके लिए उन्हें कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा। खास तौर पर पहले मैच की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इसको लेकर जरूर उन्हें खासी माथापच्ची करनी होगी, क्योंकि उनके सामने सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि मिस्ट्री और हिस्ट्री में से किसे चुना जाए।
कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को लेकर सस्पेंस
मिस्ट्री और हिस्ट्री से हमारा मतलब वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव से है। भारतीय टीम जब 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेलने के लिए उतरेगी तो भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, ये तो सवाल रहेगा ही, लेकिन उससे भी मुश्किल प्रश्न ये होगा कि कुलदीप और वरुण में से किसे मौका दिया जाए। दरअसल वरुण चक्रवर्ती को एक मिस्ट्री स्पिनर माना जाता है, वहीं कुलदीप यादव ने हिस्ट्री यानी इतिहास में जो कुछ किया है, उसे भुलाया तो नहीं जा सकता।
टी20 के बाद वनडे में भी वरुण के पास साबित करने का मौका
वरुण चक्रवर्ती ने साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेला था। ये वही मुकाबला है, जब टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों शर्मनाक 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। उस मैच में वरुण ने चार ओवर में 33 रन खर्च कर दिए थे। हालांकि वरुण चक्रतर्वी वापसी के बाद कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। भारतीय सरजमीं पर टी20 सीरीज में अंग्रेज बल्लेबाज वरुण के सामने नाचते हुए नजर आए और यही वजह रही कि उन्हें अचानक चैंपियंस ट्रॉफी की टीम इंडिया में जगह मिल गई। लेकिन क्या वे पहला मैच खेल पाएंगे, ये देखना होगा। टी20 क्रिकेट तो वरुण ने खूब खेला है, लेकिन क्या वे बड़े मंच पर खुद को वनडे में भी साबित कर पाएंगे। वरुण का वनडे करियर अभी अभी ही शुरू हुआ है। उन्होंने एक मैच खेलकर एक सफलता हासिल की है। क्या इसी आधार पर वे कुलदीप यादव को पछाड़कर प्लेइंग इलेवन में आ जाएंगे, ये देखना दिलचस्प होगा।
कुलदीप यादव को हल्के में लेना होगा गलत
बात अगर कुलदीप यादव की करें तो वे हाल ही में वापसी करने में कामयाब रहे हैं। कुलदीप यादव के अपार अनुभव है। 108 वनडे मैच खेलकर 174 विकेट चटकाए हैं। साथ ही अगर बांग्लादेश के खिलाफ की बात करें तो वहां भी वे कमाल करने में सफल रहे हैं, जबकि माना जाता है कि बांग्लादेश के बल्लेबाज स्पिनर्स को अच्छा खेल सकते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ कुलदीप ने अब तक 4 मैच खेलकर 5 विकेट चटकाए हैं। वैसे बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया को ज्यादा दिक्कत नहीं होनी चाहिए, लेकिन ये एक तरह से पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले की तैयारी होगी। पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप यादव के आंकड़े बेजोड़ हैं। पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में कुलदीप यादव ने 6 मैच खेलकर 12 विकेट अपने नाम किए हैं। यानी हर मैच में कम से कम दो विकेट।
यह भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कैसी होगी दुबई की पिच, यहीं टीम इंडिया खेलेगी अपने मुकाबले
चैंपियंस ट्रॉफी में कभी नहीं हुआ ये चमत्कार, क्या पहली बार लिखा जाएगा इतिहास