आग में झुलसा पत्नी का शरीर, तो फैशन डिजाइनर ने विदेश में कर डाला शो, अधजली बॉडी थीम पर उछल पड़े थे दर्शक


Gaurav Gupta

Image Source : INSTAGRAM
गौरव गुप्ता

फैशन शो में लोगों ने अक्सर ही सुंदर मॉडल्स को ड्रेस को रीप्रिजेंट करते हुए आपने देखा होगा। लेकिन आग में झुलसे शरीर को ही अपने फैशन शो की थीम देने वाले डिजाइनर गौरव गुप्ता को विदेश में भी इसके लिए खूब तालियां मिली थीं। बॉलीवुड के दिग्गज ड्रेस डिजाइनर गौरव गुप्ता की पत्नी का 55 प्रतिशत शरीर आग में झुलस गया था। इस बुरे अनुभव के बाद ही गौरव गुप्ता ने अपनी पत्नी के दख और दर्द को अपने डिजाइनिंग शो के जरिए याद करने की कोशिश की थी। यूरोप के देश फ्रांस की राजधानी पैरिस में आयोजित ये शो देखने वालों के गले भर आए थे और खुशी से उछल पड़े थे। 

आग में झुलसी बॉडी था फैशन शो का थीम

दरअसल गौरव गुप्ता की पत्नी वनकिराट सोढ़ी कुछ समय पहले एक हादसे का शिकार हो गई थीं। एक शाम वे अपने दिल्ली वाले घर पर थीं। यहां एक मोमबत्ती के कारण घर में आग लग गई। घर में आग धीरे-धीरे फैलने लगी और प्रचंड हो गई। घर के सामान समेत गौरव की पत्नी सोढ़ी भी इस आग की चपेट में आ गईं और 55 प्रतिशत शरीर झुलस गया। इस आग की चपेट में मौत के मुंह से वापस लौटीं गौरव की पत्नी काफी तकलीफें झेलती रहीं। डिजाइनर गौरव ने इसी अनुभव को ध्यान में रखते हुए इस साल पेरिस में आयोजित उनके फैशन का शो का थीम यही रखा। इतना ही नहीं इस फैशन में गौरव ने अपनी पत्नी को भी झुलसे शरीर के साथ रैंपवॉक करने उतारा और खुद भी उनका साथ दिया। इस शो की थीम भी इसी के इर्द-गिर्द कहानी पर बना था। यहां इस शो को अटेंड करने आए दर्शक इतने भावुक हो गए कि कहानी सुनकर उनका गला भर आया और खुशी से उछल पड़े थे। इस ईवेंट की फोटो और वीडियो भी काफी वायरल रहे थे। 

Gaurav Gupta

Image Source : INSTAGRAM

गौरव गुप्ता

बॉलीवुड के दिग्गज सितारों के साथ काम कर चुके हैं गौरव गुप्ता

गौरव गुप्ता एक प्रसिद्ध डिजाइनर हैं जो वर्तमान में पेरिस फैशन वीक 2025 में अपने वस्त्र संग्रह के साथ सुर्खियों में हैं। गौरव गुप्ता की चेन ड्रेस पहनने के लिए मेगन थे स्टालियन से लेकर शार्क टैंक इंडिया की जज नमिता थापर तक नजर आए थे। गौरव को हर तरफ से प्यार और तारीफ मिली थी। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब उन्हें अपने काम के लिए इतनी सुर्खियां मिली हों। गौरव एक वैश्विक डिजाइनर हैं जिन्होंने कई ए-सूचीबद्ध बॉलीवुड और हॉलीवुड हस्तियों के साथ काम किया है। गौरव गुप्ता के परिधान पहनने वाली कुछ प्रमुख हस्तियों में कार्डी बी, काइली मिनोग, बेयॉन्से, एंजेला बैसेट, प्रियंका चोपड़ा जोनास, ऐश्वर्या राय, शकीरा, जेना ओर्टेगा, जूनियर एनटीआर, सवेटी, जेरेमी पोप, मैरी जे ब्लिंग, बेबे रेक्सा, शेरोन स्टोन और कई अन्य शामिल हैं।

कान्स में ऐश्वर्या राय का ड्रेस किया था डिजाइन

बता दें कि गौरव गुप्ता अपने करियर में कई बॉलीवुड सितारों समेत हॉलीवुड सेलिब्रिटीज की भी ड्रेस डिजाइन कर चुके हैं। 75वें कान्स फेस्टिवल में शामिल हुईं ऐश्वर्या राय ने भी अपनी ड्रेस से काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इस ड्रेस को भी गौरव गुप्ता ने डिजाइन किया था। इसके साथ ही करीना कपूर ने भी लकमे फैसन वीक में गौरव गुप्ता की ड्रेस को पहन काफी तारीफें बटोरी थीं। गौरव गुप्ता बॉलीवुड के दिग्गज डिजाइनर्स में गिने जाते हैं और अब तक दर्जनों सुपरस्टार्स के लुक में चार चांद लगाए हैं। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *