प्रिया बनर्जी और प्रतीक बब्बर।
जब से प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने शादी की है, तब से उनकी शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं। बुधवार को भी, प्रिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शादी के जश्न की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं। शादी की चर्चा के साथ ही बब्बर परिवार के बीच की अनबन भी सुर्खियों में हैं। लोग कहने लगे हैं कि नई बहू के आते ही परिवार में क्लेश होने लगा है और बब्बर परिवार की मजबूत नींव भी कमजोर पड़ गई है। दरअसल प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी की शादी में बब्बर परिवार का कोई भी सदस्य शामिल नहीं हुआ। मामला खुला तो पता चला कि प्रतीक बब्बर ने अपने परिवार को न शादी के बारे में बताया और न ही उन्हें न्योता दिया। इस बात से पापा राज बब्बर खफा भी हैं। भाई आर्य बब्बर और बहन जूही बब्बर इस पर नाराजगी भी जाहिर कर चुके हैं और कहा कि उनके भाई के किसी ने वश में कर लिया है। वैसे अब दोनों की शादी के बाद लोग प्रतीक की दूसरी पत्नी प्रिया के बारे में जानना चाहते हैं।
कौन हैं प्रिया बनर्जी
प्रतीक बब्बर की दूसरी पत्नी प्रिया बनर्जी एक कनाडाई अभिनेत्री हैं जो बॉलीवुड में काम करती हैं। उन्होंने हिंदी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम किया है। तेलुगु में अदिवी सेश के साथ ‘किस’ में प्रिया बनर्जी पहली बार नजर आई थीं। ये फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी। सोशल मीडिया पर भी प्रिया काफी एक्टिव हैं और अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। दूसरी तेलुगु फिल्म ‘जोरू’ में प्रिया बनर्जी संदीप किशन और राशि खन्ना के साथ मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। आखिरी बार एक्ट्रेस को साल 2024 में रिलीज हुई ‘माया का मोह’ में देखा गया था। पंकित ठक्कर के साथ अभिनीत इस फिल्म में उनकी शानदार ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिली थी।
बॉलीवुड में इस फिल्म से रखा था कदम
अक्टूबर 2015 में प्रिया बनर्जी ने संजय गुप्ता की फिल्म ‘जज़्बा’ में सिया के रूप में बॉलीवुड में शुरुआत की। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय और इरफान खान थे। यह बॉक्स ऑफिस पर असफल रही और इसे फ्लॉप घोषित कर दिया गया। उन्होंने करण जौहर की फिल्म ‘बार बार देखो’ में अभिनय किया, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ ने अभिनय किया। प्रिया बनर्जी का जन्म कनाडा में भारतीय बंगाली मूल के माता-पिता के घर हुआ था और उनका पालन-पोषण कनाडा में ही हुआ। उन्होंने मिस वर्ल्ड कनाडा 2011 में हिस्सा लिया था। अब 14 फरवरी 2025 को उन्होंने प्रतीक बब्बर से शादी कर ली। लंबे वक्त से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। सोशल मीडिया पर भी दोनों के प्यार भरे पलों की तस्वीरें छाई रहती थीं।