छावा और कैप्टन अमेरिका
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ बीते हफ्ते 14 फरवरी को रिलीज हुई थी। डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की ये फिल्म अब तक 188 करोड़ रुपयों की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म के साथ रिलीज हुई अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म ‘कैप्टन अमेरिका द ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ भी सिनेमाघरों में दस्तक देने आई थी। लेकिन छावा ने बॉक्स ऑफिस पर भारत में अमेरिकी सुपरहीरो कैप्टन अमेरिका को धूल चटा दी है। कमाई के मामले में विक्की कौशल की फिल्म आगे निकल गई है। कैप्टन अमेरिका फिल्म ने भारत में महज 15.13 करोड़ रुपयों की कमाई की है। वहीं विक्की कौशल की फिल्म छावा ने 188 करोड़ रुपयों की कमाई कर इस साल की अब तक की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म का तमगा हासिल कर लिया है।
ऐसा रहा कैप्टन अमेरिका का कलेक्शन
कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत की। फिल्म ने रिलीज के केवल तीन दिनों के भीतर ही 100 मिलियन का डॉलक आंकड़ा पार कर लिया और वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 198 मिलियन डॉलर रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर छह दिनों में 15.13 करोड़ रुपये की कमाई की है। डेडलाइन के अनुसार एंथनी मैकी स्टारर यह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शीर्ष स्थान पर पहुंचने वाली लगातार 35वीं एमसीयू फिल्म है। दूसरी ओर फिल्म ने मार्वल के इतिहास में चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग की क्योंकि ब्लैक पैंथर ने सबसे अधिक 242 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। उसके बाद डेडपूल ने 152 मिलियन डॉलर और एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटुमेनिया ने अपने शुरुआती सप्ताहांत में 120 मिलियन डॉलर की कमाई की थी।
छावा का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार
वहीं विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है। फिल्म ने पहले दिन 31 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की थी। पहले दिन ही फिल्म के तगड़े कलेक्शन ने फिल्म को हिट की राह पर धकेल दिया। इसके बाद दूसरे दिन 37 करोड़ रुपयों की कमाई की। इसके बाद वीकेंड पर 48 कोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था। चौथे दिन फिल्म ने 24 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था। अब तक फिल्म ने 6 दिनों में 188 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर लिया है।
छावा के प्यार से खुश हैं विक्की कौशल
वहीं फिल्म छावा को लोगों ने खूब प्यार दिया है। फिल्म में विक्की कौशल की जमकर तारीफ हो रही है। सिनेमाघरों से दर्शकों ने फिल्म के सीन्स के साथ अपने इमोशन के वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं। दर्शकों से मिले इस प्यार के बाद विक्की कौशल भी काफी खुश हो गए हैं। विक्की कौशल ने भी फैन्स के इस प्यार के बाद एक भावुक नोट लिखा था। जिसमें उन्होंने फैन्स को इस प्यार के लिए शुक्रिया भी कहा था। बता दें कि फिल्म छावा क्षत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे शंभाजी महाराज की जिंदगी पर बनी है। इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी अहम किरदारों में नजर आए हैं।