Champions Trophy: पाकिस्तान की घर पर घनघोर बेइज्जती, न्यूजीलैंड ने रनों से रौंदकर नया कीर्तिमान


Champions Trophy

Image Source : AP
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड

ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बहुत बुरा आगाज हुआ है। कराची में खेले गए टूर्नामेंट के पहले ही मैच में पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों की पोल खुल गई। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार आगाज किया। इस तरह पाकिस्तान को अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले पाकिस्तान में खेली गई ट्राई नेशन वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने रिजवान एंड कंपनी को लगातार 2 मैचों में करारी शिकस्त दी थी और अब चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में धूल चटाकर पाकिस्तान को उसी के घर में शर्मसार होने के लिए मजबूर कर दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी चैंपियंस ट्रॉफी चौथी बार न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच आमना-सामना हुआ और कीवी टीम चौथी बार बाजी मारने में कामयाब रही। पाकिस्तान एक भी मैच नहीं जीत सका है। 

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने किया निराश

कराची के नेशनल स्टेडियम में टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। कीवी बल्लेबाजों के सामने पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। नतीजा ये हुआ कि न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग और टॉम लैथम ने शानदार शतक ठोक दिए। वहीं, ग्लेन फिलिप्स ने धुआंधार अर्धशतक जड़ा। न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 320 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई। हारिस रऊफ ने 10 ओवर में 83 रन देकर सिर्फ 2 विकेट झटके जबकि नसीम शाह के 63 रन देकर 2 बल्लेबाजों का शिकार किया। अबरार अहमद को 1 सफलता मिली।

बाबर आजम ने जड़ा अर्धशतक

न्यूजीलैंड के 320 रनों के जवाब में पाकिस्तान का आगाज बहुत ही खराब रहा। सलामी बल्लेबाज सऊद शकील चौथे ओवर में ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स को कैच थमा बैठे। पहले 10 ओवर में पाकिस्तान सिर्फ 22 रन ही बना सकी। इसके बाद भी विकटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान बाबर आजम ने एक छोर संभालते हुए अर्धशतक जड़ा लेकिन 153 रन के स्कोर पर 64 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बाबर को मिचेल सैंटनर ने आउट किया।

कीवी गेंदबाजों ने किया कमाल 

महज 200 रन के भीतर पाकिस्तान के 7 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद खुशदिल शाह ने T20 अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन दूसरे छोर पर मजबूत साथ नहीं मिल सका और अंत में 49 गेंदों पर 69 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके कुछ देर बाद ही पाकिस्तान की पूरी टीम 260 रनों पर सिमट गई और न्यूजीलैंड ने 60 रनों से मैच अपने नाम कर लिया। विलियम ओरूर्क और मिचेल सैंटनर ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट झटके। मैट हेनरी ने 2 विकेट झटके। इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए 29 ओवर फिंगर स्पिनर ने फेंके। वनडे क्रिकेट में तीसरी बार है जब न्यूजीलैंड की ओर से 28 से ज्यादा ओवर फिंगर स्पिनर ने डाले हैं। 

यह भी पढ़ें:

ODI में 2237 दिन के बाद हुआ अजूबा, विलियमसन ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में ये क्या कर दिया?

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में विल यंग का करिश्मा, सचिन-मोहम्मद कैफ के स्पेशल क्लब में हुए शामिल

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *