फ्री फायर मैक्स ने रिलीज किए नए रिडीम कोड्स।
बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स के प्लेयर्स को बेसब्री के साथ रिडीम कोड्स का इंतजार रहता है। ये रिडीम कोड्स प्लेयर्स को फ्री में कई सारे इन गेम आइटम्स दिला देते हैं। रिडीम कोड्स के जरिए प्लेयर्स फ्री में गन स्किन, इमोट, बंडल, पेट, कैरेक्टर, लूट बॉक्स, लूट क्रेट और डायमंड्स को बड़े ही आसानी से पा जाते हैं। अगर आप भी इस गेम के प्लेयर हैं तो बता दें कि गरेना ने आज के लिए 100% वर्किंग रिडीम कोड्स को रिलीज कर दिया है।
गरेना डेली अलग-अलग रीजन के लिए अलग-अलग रिडीम कोड्स रिलीज करता है। इन्हें नंबर और अक्षर के साथ डिजाइन किया जाता है। एक रीजन का रिडीम कोड दूसरे रीजन में रिडीम नहीं किया जा सकता है। गरेना की तरफ से जारी किए गए रिडीम कोड्स को रिडीम करने के लिए प्लेयर्स को न तो डायमंड्स खर्च करने होते हैं और न ही किसी तरह का टास्क पूरा करना होता है।
आपको बता दें कि रिडीम कोड्स कुछ समय के लिए ही एक्टिव रहते हैं। अगर आप समय रहते इन्हें रिडीम नहीं करते तो यह आटोमैटिकली एक्सपायर हो जाएंगे। लेटेस्ट रिडीम कोड में आप आज कई सारे रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं। आइए आपको आज के रिडीम कोड्स के बारे में बताते हैं।
Free Fire Max Redeem Codes Today
- ZRW3J4N8VX56
- U8S47JGJH5MG
- FFBCJVGJJ6VP
- RD3TZK7WME65
- F8YC4TN6VKQ9
- FFGTYUO4K5D1
- FFBCRT7PT5DE
- FFIC33NTEUKA
- K3L7M2N6P1Q5R8S
- ZZATXB24QES8
- TFX9J3Z2RP64
- V44ZX8Y7GJ52
- HFNSJ6W74Z48
- FFB4CVTBG7VK
रिडीम कोड्स में मिलने वाले गेमिंग आइटम्स के जरिए प्लेयर्स अपने गेमिंग स्किल को इंप्रूव कर सकते हैं और साथ ही अपने गेम को और अधिक एक्साइटिंग बना सकते हैं। बता दें कि प्लेयर्स इवेंट के जरिए भी गेमिंग आइटम्स को पा सकते हैं लेकिन इसके लिए कई सारे टास्क को पूरा करना होता है।
रिडीम कोड्स को कैसे रिडीम करें।
- गरेना की तरफ से रिलीज किए गए रिडीम कोड्स का फायदा लेने के लिए आपको फ्री फायर मैक्स के रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपको इस वेबसाइट पर अपने फेसबुक, X या फिर दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट से लॉगइन करना होगा।
- अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर एक बॉवक्स मिल जाएगा, इस पर रिडीम कोड्स को फिल करें।
- रिडीम कोड फिल करने के बाद आपको सबमिट का बटन क्लिक करना होगा।
- अब कुछ समय बाद आपकी आईडी पर गेमिंग आइटम और रिवॉर्ड जोड़ दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- iPhone SE 4 Launch: Apple आज लॉन्च करेगा सस्ता आईफोन, करोड़ों फैंस का इंतजार हुआ खत्म