iPhone SE 4 Launch: Apple आज लॉन्च करेगा सस्ता आईफोन, करोड़ों फैंस का इंतजार हुआ खत्म


iPhone SE 4 Launch, iPhone SE 4 Launch date, iPhone SE 4 Launch price, iPhone SE 4

Image Source : फाइल फोटो
आज लॉन्च होने जा रहा है सस्ता आईफोन।

iPhone SE 4 Launch Today: Apple iPhones लवर्स के लिए आज का दिन बेहद खास रहने वाला है। करोड़ों लोग पिछले कई महीने से ऐपल के सस्ते आईफोन iPhone SE 4 का इंतजार कर रहे थे। फाइनली अब यह इंतजार खत्म होने वाला है। Apple आज iPhone SE 4 को लॉन्च करने जा रहा है। Apple सस्ते आईफोन के साथ साथ Macbook Air M4 को भी लॉन्च करेगा। Apple इन दोनों ही प्रोडक्ट को एक प्री रिकॉर्डेड वीडियो के जरिए लॉन्च करेगा।

iPhone SE 4 को लेकर पिछले काफी समय से लीक्स सामने आ रही थीं। कुछ लीक्स में यह भी सामने आ रहा है कि कंपनी इसे iPhone 16E के नाम से लॉन्च कर सकती है। बता दें कि SE सीरीज में आने वाला iPhone SE 4 अब तक का सबसे अलग आईफोन होगा। इस स्मार्टफोन को कंपनी कई सारे बड़े अपग्रेड के साथ लॉन्च कर सकती है।   

यहां से देखें लॉन्च इवेंट

iPhone SE 4 का लॉन्च इवेंट कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में एपल पार्क में होने वाला है। यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात 11.30 मिनट पर होने वाला है। अगर आप लॉन्च इवेंट देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे आराम से इसका लाइव टेलिकॉस्ट देख सकते हैं। इसका लॉन्च इवेंट की बड़ी अपडेट्स को आप Apple.com पर देख पाएंगे। इसके अलावा लॉन्च इवेंट को आप कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और Apple TV पर भी देख सकते हैं। 

iPhone SE 4 में होंगे कई बड़े बदलाव

आपको बता दें कि इससे पहले Apple की तरफ से SE सीरीज में करीब तीन साल पहले iPhone SE 3 को लॉन्च किया गया था। ऐसे में पिछले काफी समय से फैंस सस्ते आईफोन का इंतजार कर रहे थे। लेटेस्ट iPhone SE 4 में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लीक्स की मानें तो इस सस्ते आईफोन में फैंस को iPhone 14 और iPhone 16 के कई सारे फीचर्स मिल सकते हैं। लीक्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन एसई सीरीज का पहला ऐसा आईफोन होगा जिसमें होम बटन नहीं होगा। बताया जा रहा है कि कंपनी इसे 50 हजार रुपये से कम कीमत में बाजार में उतार सकती है।

यह भी पढ़ें- Google Pixel 7 को 43% डिस्काउंट के साथ सस्ते में खरीदने का मौका, Flipkart में औंधे मुह गिरी कीमत





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *