चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही राउंड से बाहर हो जाएगा पाकिस्तान! बन रहे हैं ये समीकरण


pakistan cricket team captain mohammad rizwan

Image Source : AP
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान

Champions Trophy 2025 Pakistan vs New Zealand: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है। पहले ही मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है। चैंपियंस ट्रॉफी केवल आठ टीमों के बीच खेला जाता है, इसलिए हर एक मुकाबला अहम होता है। एक ही हार से टीम बाहर होने की कगार पर पहुंच जाती है। इस बीच पाकिस्तान के लिए पहले मैच में हार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही राउंड से बाहर होने का संकट बढ़ गया है। चलिए जरा समझते हैं कि पाकिस्तान की हार और न्यूजीलैंड की जीत के बाद सेमीफाइनल के क्या समीकरण बन रहे हैं। 

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दी 60 रन से पटकनी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज के साथ ही पाकिस्तान की हार का सिलसिला भी शुरू हो गया है। पहले ही मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से 60 रन से हार का सामना करना पड़ा है। इतने रनों की हार तब और ज्यादा खास हो जाती है, जब ये आईसीसी टूर्नामेंट हो और नेट रन रेट काफी अहम हो जाता हो। लीग चरण में अब पाकिस्तान के दो और मैच बचे हैं। भारत के अलावा उसे बांग्लादेश से भी भिड़ना है। अब अगर पाकिस्तान के समीफाइनल में पहुंचने के समीकरणों की बात की जाए तो ये काफी मुश्किल हो गया है। पाकिस्तान को अब यहां से बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे, इसके बाद भी टीम सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी, इसकी कोई गारंटी नहीं है। 

पाकिस्तानी टीम अधिक से अधिक हासिल कर सकती है चार अंक

पाकिस्तान के अब अधिकतम चार अंक हो सकते हैं। वहीं न्यूजीलैंड की टीम पहले ही दो अंक लेकर बैठी है, उसे अब बचे हुए दो में से केवल एक ही मैच जीतना होगा। पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश को हरा पाएगी कि नहीं ये तो बाद की बात है, लेकिन टीम इंडिया से उसका महामुकाबला होगा। अगर पाकिस्तान को अपनी सांसें जिंदा रखनी है तो टीम इंडिया को हराना ही होगा। लेकिन अगर भारत ने पाकिस्तान को पटकनी दी, उसके लिए खेल खत्म हो जाएगा। 

पाकिस्तान की सेमीफाइनल की उम्मीदें हुई धूमिल

अब जरा समीकरण समझते हैं। भारत का पहला मुकाबला गुरुवार को बांग्लादेश क खिलाफ होगा। उम्मीद की जानी चाहिए कि टीम इंडिया ये मैच जीत जाएगी। यानी इससे उसके भी चार हो जाएंगे। वहीं न्यूजीलैंड को भारत और बांग्लादेश से मुकाबला करना है। इसमें से एक मैच तो न्यूजीलैंड जीत ही जाएगी। यानी अ​ब भारत के ग्रुप से सेमीफाइनल में एंट्री करने की सबसे बड़ी दावेदार न्यूजीलैंड की टीम है। पाकिस्तान को अब अपने बचे हुए दो मैच तो जीतने ही होंगे, साथ ही ये भी उम्मीद करनी होगी कि एक टीम के अलावा कोई दूसरी टीम चार अंक तक ना पहुंचे। अगर दो टीमों के अंक बराबर रहते हैं तो सेमीफाइनल का फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा। न्यूजीलैंड से 60 रन से हार के बाद पाकिस्तान को एनआरआर का भी भारी नुकसान हुआ है। कुल मिलाकर पाकिस्तान के लिए आगे की राह ​कठिन ही नजर आती है। 

यह भी पढ़ें 

WPL Points Table: बदल गई अंक तालिका, इस टीम को अभी भी खाता खुलने का इंतजार

Champions Trophy: पाकिस्तान की घर पर घनघोर बेइज्जती, न्यूजीलैंड ने 60 रनों से रौंद रचा नया कीर्तिमान

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *