बदलाव! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 8 से 16 नंबर तक के प्लेटफॉर्म पर ट्रेन को लेकर RPF से लेनी होगी मंजूरी


दिल्ली डिविजन की तरफ से 19 फरवरी को इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया गया है।

Photo:PTI दिल्ली डिविजन की तरफ से 19 फरवरी को इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया गया है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर आठ से 16 तक पर किसी भी ट्रेन के आगमन से पहले अधिकारियों को अब आरपीएफ से परमिशन लेना होगा। दिल्ली रेल डिविजन ने गुरुवार को इस नए नियम की घोषणा की। पीटीआई की खबर के मुताबिक, यह फैसला 15 फरवरी को प्लेटफॉर्म संख्या 14 के पास सीढ़ी पर हुई भगदड़ जैसी घटना न हो सके, इसके लिए लिया गया है। आम तौर पर आठ से 16 तक के प्लेटफॉर्म पर प्रयागराज, पटना, कानपुर, लखनऊ, हावड़ा आदि पूर्वी क्षेत्रों से आने वाली या वहां से जाने वाली सभी ट्रेन ठहरती हैं तथा महाकुंभ के कारण इन सभी ट्रेन में यात्रियों की बहुत भीड़ होती है।

अधिकारियों को एक नई प्रक्रिया का पालन करने का निर्देश

खबर के मुताबिक, दिल्ली डिविजन की तरफ से 19 फरवरी को जारी किए गए एक सर्कुलर में स्टेशन अधिकारियों को एक नई प्रक्रिया का पालन करने का निर्देश दिया गया है, जिसके तहत आरपीएफ से मंजूरी मिलने के बाद ही ट्रेन को इच्छित प्लेटफॉर्म, यानी संख्या आठ से 16 पर ठहराया जाएगा। सर्कुलर में कहा गया है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नई प्रक्रिया लागू करने का कारण उत्तर मध्य रेलवे (जिसके अंतर्गत प्रयागराज आता है) और उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल एवं मुरादाबाद मंडल के स्टेशनों पर भारी भीड़ और भीड़भाड़ के कारण ट्रेनों का देरी से पहुंचना है।

अपडेट जारी है…

 

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *