Samsung Galaxy A26 5G का इंतजार खत्म! इन दमदार फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च


Samsung Galaxy A26 5G

Image Source : FILE
सैमसंग गैलेक्सी ए26 5जी

Samsung Galaxy A06 को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। सैमसंग का यह इस साल लॉन्च होने वाला सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। कंपनी अब Galaxy A सीरीज में एक और दमदार फोन लॉन्च करने वाली है। इस फोन का सपोर्ट पेज लाइव हो गया है, जो दर्शाता है कि फोन की लॉन्चिंग बेहद करीब है। इसके पहले सैमसंग के इस मिड बजट स्मार्टफोन को BIS, TUV Rheinland और ब्लूटूथ SIG समेत कई सर्टिफिकेशन साइट पर देखा जा चुका है।

जल्द होगा लॉन्च

सैमसंग के सपोर्ट पेज पर इस फोन को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है। इस फोन के साथ सैमसंग दो और फोन Galaxy A36 और Galaxy A56 को भी लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट की मानें तो इस स्मार्टफोन को अगले महीने यानी मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। इसका पिछला मॉडल Galaxy A25 5G को दिसंबर 2023 में लॉन्च किया गया था।

Samsung Galaxy A26 5G के फीचर्स

Samsung के सपोर्ट पेज पर यह फोन SM-A26B/DS मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। ब्लूटूथ SIG साइट पर सैमसंग का यह फोन इसी मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ था। पिछले दिनों लीक हुई जानकारियों की मानें तो यह फोन 6.64 इंच या फिर 6.7 इंच के डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसका डिस्प्ले FHD+ यानी फुल एचडी प्लस रेजलूशन मिल सकता है। साथ ही, इस फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करेगा।

सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज के इस अपकमिंग फोन में कंपनी इन-हाउस Exynos 1280 प्रोसेसर मिल सकता है, जो Exynos 2400e के समकक्ष का चिपसेट है। इस फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाला डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ 25W USB Type चार्जिंग फीचर मिल सकता है।

यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरे से साथ आएगा। इसमें 50MP का मेन कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा 5MP के दो और कैमरे मिल सकते हैं। यह फोन Android 15 पर बेस्ड OneUI 7 पर काम करेगा।

यह भी पढ़ें – 20000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ JioTele OS वाला पहला 43-inch QLED TV, मिलेंगे दमदार फीचर्स





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *