पंजाब में दमदार वापसी के लिए तैयार है कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष ने बता दिया कमबैक प्लान


Amrinder Singh

Image Source : X/AMRINDERSINGH
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने गुरुवार को कहा कि राज्य में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी कम से कम 60-70 नये चेहरों पर दांव लगाएगी। वडिंग ने पंजाब युवा कांग्रेस की राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पंजाब कांग्रेस 2027 के विधानसभा चुनाव में विधायक के रूप में राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए कम से कम 60-70 नये चेहरों को मौका देने के लिए दृढ़ है। यह हमारे राजनीतिक नेतृत्व को पुनर्जीवित करने तथा यह सुनिश्चित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा कि पंजाब के लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व ऐसे नेताओं द्वारा किया जाए जो गतिशील, प्रतिबद्ध तथा राज्य की आवश्यकताओं के अनुरूप हों।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ये नये चेहरे न केवल बदलाव के प्रतीक होंगे बल्कि युवाओं और पंजाब के आम लोगों के विश्वास और उम्मीदों पर भी खरे उतरेंगे।” वडिंग ने युवा कांग्रेस के सदस्यों से इस अवसर का अटूट प्रतिबद्धता के साथ लाभ उठाने का आग्रह किया तथा इस बात पर जोर दिया कि उनके प्रयास भविष्य में अधिक मजबूत, अधिक समावेशी और एकजुट पंजाब की नींव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। 

वास्तविक और सार्थक बदलाव के लिए प्रतिबद्ध

कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में वडिंग के हवाले से कहा गया, “यह आपके लिए खुद को साबित करने और पंजाब के लोगों को यह दिखाने का मौका है कि हम वास्तविक और सार्थक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ 

2022 में हारी थी कांग्रेस

कांग्रेस को 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था। 117 सीटों वाले पंजाब में आम आदमी पार्टी ने 92 सीट जीतकर भारी बहुमत के साथ सरकार बनाई थी। इससे पहले यहां कांग्रेस सत्ता में थी, लेकिन इस चुनाव में पार्टी महज 18 सीटों पर सिमट गई थी। बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को सिर्फ दो सीटें मिली थीं। शिरोमणी अकाली दल के खाते में चार सीटें गई थीं। (इनपुट- पीटीआई भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *