नितेश राणे बोले- सनातन बोर्ड बनाई जाए
भारत जनता पार्टी के नेता और महाराष्ट्र कैबिनेट में मंत्री नितेश राणे ने सनातन बोर्ड बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि जैसे मुसलमानों के पास वक्फ बोर्ड है, वैसे ही हिंदुओं के लिए सनातन बोर्ड बनाई जाए। महाराष्ट्र के रत्नागिरी में संत गजानन महाराजा के जयंती कार्यक्रम में नितेश राणे पहुंचे थे। इस दौरान वहां भारी संख्या में साधु-संत मौजूद थे। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए नितेश राणे ने कहा, ‘आज इस बात की गरज है कि यह जो वक्फ बोर्ड नाम का हरा संकट हिंदुओं पर आया है। इसे रोकने की जरूरत अब आ पड़ी है।’
‘सनातन बोर्ड की हो स्थापना’, नितेश राणे ने दिया बयान
उन्होंने कहा, ‘आज हमारे सामने वक्फ बोर्ड नाम का एक संकट खड़ा है। तो इसे रोकने के लिए यहां उपस्थित सभी धर्म गुरुओं से विनती करूंगा कि जगतगुरू के नेतृत्व में हिन्दू धर्म के रक्षण के लिए “सनातन बोर्ड” की स्थापना की जाए। हिन्दू धर्म के संरक्षण के लिए क्या कदम उठाए जाएं? क्या नियम बने? स्वामी नरेंद्र आपको भूमिका लेनी चाहिए। सनातन बोर्ड के जरिए जहां हिन्दू रहते हैं, उनके आसपास कब्जा किए एक-एक इंच जमीन वापस लेना है, जिस तरह केंद्र में मोदी जी हिंदुत्व की रक्षा के लिए काम कर रहे हैं। उसी तरह देश में सनातन बोर्ड के जरिए हिंदुओं के जमीन का संरक्षण किया जाए, यही मेरी मांग है।’
लाउडस्पीकर के मुद्दे पर कही थी ये बात
बीते दिनों महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार में विधायक, नेताओं और मंत्रियों की सुरक्षा में कटौती की गई थी। इस पर भाजपा नेता नितेश राणे ने बयान देते हुए कहा, ‘थ्रेट परसेप्शन के आधार पर सिक्योरिटी दी जाती है। इसलिए तो उद्धव ठाकरे और संजय राउत को भी सुरक्षा दी गई है, नहीं तो लोग उन्हें अंडे और चप्पलों से मारेंगे। हमने इंफोर्समेंट कमेटी के माध्यम से एक टीम बनाई है।’ उन्होंने कहा कि इलीगल फिशिंग बंद होनी चाहिए। आज से यह कमेटी काम शुरू कर रही है। बाहर से आने वाले लोगों से हमारे लोकल फिशिंग पर प्रभाव न पड़े, इसपर नजर रखी जाएगी। लाउडस्पीकर के मुद्दे पर उन्होंने कहा, ‘मेरा कहना है कि ऐसा मत नवरात्रि और गणेश चतुर्थी पर ही क्यों आता है।’