पीएम नरेंद्र मोदी और शरद पवार।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली में स्थित विज्ञान भवन में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि मराठी भाषा अमृत से भी बढ़कर मीठी है और वह इस भाषा को बोलने का प्रयास और इसके नए शब्दों को सीखने की कोशिश निरंतर करते रहे हैं। पीएम मोदी के साथ इस सम्मेलन में शरद पवार भी शामिल हुए। जब शरद पवार सम्मेलन में पहुंचे तो पीएम मोदी ने आदर के साथ उनका सत्कार किया।