नीतीश कुमार के बेटे ने लोगों से की अपील, बोले- ‘मेरे पिता 100% फिट, उन्हें वोट दें’


नीतीश कुमार के बेटे निशांत।

Image Source : ANI
नीतीश कुमार के बेटे निशांत।

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। नीतीश कुमार पूरे राज्य में प्रगति यात्रा निकाल रहे हैं। तो वहीं, विपक्षी दल भी लगातार सीएम नीतीश के नेतृत्व वाली सरकार पर हमलावर हैं। इस बीच गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने लोगों से आगामी चुनाव में एनडीए को वोट देने की अपील की है। निशांत ने ये भी कहा है कि उनके पिता नीतीश 100 प्रतिशत फिट हैं।

क्या बोले निशांत कुमार?

जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार के बेटे निशांत शुक्रवार को दिल्ली में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इस दौरान एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत की। निशांत ने कहा कि बिहार में चुनाव हैं। सभी जनता से अनुरोध है कि फिर से एनडीए को सरकार में लाएं, पिताजी को फिर से सीएम बनाए ताकि वो अपने विकास के काम जारी रखें।

मेरे पिता 100 प्रतिशत फिट हैं- निशांत

सीएम नीतीश के बेटे निशांत ने कहा- ““यह चुनावी साल है। मैंने पहले भी लोगों से अपने पिता के लिए वोट देने का आग्रह किया है। मैंने फिर ऐसा ही किया। उन्होंने बिहार के लिए बहुत कुछ किया है। उनके सत्ता में लौटने से यह सुनिश्चित होगा कि विकास निर्बाध रूप से जारी रहेगा।” तेजस्वी यादव बीते कुछ समय से नीतीश के स्वास्थ्य को लेकर संदेह जता रहे हैं। इस सवाल पर निशांत ने कहा कि उनके पिता 100 प्रतिशत फिट हैं।

राजनीति में आने पर क्या बोले निशांत?

निशांत ने राजनीति में आने की अटकलों के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दिया। वह भीड़ से होते हुए जल्दी से अपनी कार में बैठ गए। बता दें कि बीते कुछ दिनों से ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि निशांत जद(यू) में शामिल हो सकते हैं और राजनीतिक पारी शुरू कर सकते हैं। ऐसी भी खबरें आई हैं कि वह हरनौत विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव में एंट्री कर सकते हैं। इसी सीट से दशकों पहले उनके पिता नीतीश कुमार भी निर्वाचित हुए थे। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढे़ं- तेज प्रताप यादव ने की भविष्यवाणी, बताया कौन होगा बिहार का अगला मुख्यमंत्री

‘घोटालों में शामिल लोगों को भारत रत्न देने का कोई प्रावधान नहीं’, जेडीयू ने तेजस्वी पर कसा तंज





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *