‘मोहल्ला क्लीनिक का बदला जाएगा नाम’, BJP सरकार का बड़ा फैसला; स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश


स्वास्थ्य मंत्री ने मोहल्ला क्लीनिक की जांच के आदेश दिए।

Image Source : INDIA TV
स्वास्थ्य मंत्री ने मोहल्ला क्लीनिक की जांच के आदेश दिए।

दिल्ली सरकार मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलने जा रही है। दिल्ली सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक की जांच के आदेश दिए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक के बहाने आम आदमी पार्टी से जुड़े लोगों को फायदा पहुंचाया गया, लेकिन पहले इसकी जांच की जाएगी।वहीं एयर क्वालिटी सुधारने को लेकर उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को शुद्ध पानी पीने का और शुद्ध वायु लेने का पूरा अधिकार है। पिछली सरकार ने इस बारे में कुछ नहीं सोचा। फिलहाल मैं इतना कहूंगा कि अगली बार जब सर्दी में सबसे ज्यादा प्रदूषण की समस्या आती है तो आप अच्छी सांस ले सकेंगे। 

मोहल्ला क्लीनिक की मांगी गई रिपोर्ट

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि मैने आज मीटिंग के दौरान विभाग से जानकारी मांगी है। यह बताया जाए कि कितने मोहल्ला क्लीनिक रेंट पर चल रहे हैं और कितने दिल्ली सरकार की प्रॉपर्टी पर, कितने टीन शेड में चल रहे हैं और कितने वर्किंग हैं? कितनी जगह पर डॉक्टर आते हैं, इन सब की रिपोर्ट मांगी गई है। मेरा अब तक अनुमान है कि 30% से 40% ऐसे मोहल्ला क्लिनिक हैं जो कभी खुलते भी नहीं। वो सिर्फ वहां के आम आदमी पार्टी के नेताओं के कमाने का साधन था। अगर ऐसा पाया गया तो इसपर सरकार कार्रवाई करेगी।

मोहल्ला क्लीनिक का बदला जाएगा नाम

पंकज सिंह ने आगे कहा कि मोहल्ला क्लीनिक की जो खामियां हैं, उन खामियों को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर लोगों को जो धोखा दिया है, हम उसकी जांच करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदला जाएगा। क्योंकि जो सरकार की प्रॉपर्टी पर बना होगा तो उसमें हम पैसा लगाएंगे और दिल्ली की जनता को जितनी अच्छी सुविधा दे पाएंगे उसपर काम किया जाएगा और 100 दिन के अंदर दिल्ली आपको बदलती हुई दिखेगी। (इनपुट- ईला काजमी)

यह भी पढ़ें- 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित 6 विधायकों के खिलाफ एक्शन, विधानसभा से किया गया सस्पेंड

असम में कांग्रेस सांसद पर बैट से हमला, सीएम ने कहा- ’10 संदिग्धों की हुई पहचान’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *