NSUI के कार्यकर्ता गिरफ्तार
सूरतः सूरत के सारोली थाना पुलिस ने कॉलेज संचालकों के मालिकों को फिरौती के लिए धमकी देने के मामले में पांच NSUI से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मीडिया को बुलाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर और सोशल मीडिया में कॉलेजों के खिलाफ वीडियो बनाकर तीनों निजी कॉलेजों को बदनाम किया था। कॉलेज संचालकों को धमकी देते हुए कहा था कि आप विद्यार्थियों को फर्जी डिग्री और मार्कशीट देते हो।
कॉलेज संचालकों से मांगे एक करोड़ रुपये
आरोप है कि NSUI से जुड़े लोगों ने कॉलेज संचालकों से कहा कि हमारे साथ समझौता कर लो और एक करोड़ रुपया दो, नहीं तो आपके कॉलेजों को बदनाम करेंगे। आपके यहां कोई विद्यार्थी पढ़ने नहीं आएंगे और कॉलेज बंद करने की नौबत आएगी।
धमकियों से तंग आकर पुलिस से की शिकायत
धमकियों से तंग आकर कॉलेज संचालकों ने पैसा देते हुए वीडियो बना लिया था और पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने भी पूरे मामले को गंभीरता से लेकर पहले यूनिवर्सिटी से संपर्क किया कि ये कॉलेज फर्जी डिग्री और मार्कशीट तो नहीं देती है न? पुलिस को जांच में पता चला कि ये तीनों कॉलेज साउथ गुजरात वीर नर्मद यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त हैं। पुलिस फौरन हरकत में आई और पूरी गिरोह के 5 सदस्यों को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि ये गिरोह के सदस्य कांग्रेस संचालित युवा विंग NSUI के सदस्य हैं और उनका प्रमुख धीरेन्द्र सिंह सोलंकी है।
आरोपीयों के नाम
रवी पुछाड़िया
धीरेन्द्र सिंह सोलंकी
मितेश हड़िया
प्रीत चावड़ा
तुषार मकवाना
फरार आरोपी
अभिषेक चौहान
किशोर सिंह डाभी
पुलिस अब दो फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और पकड़े गए आरोपियों की पूछताछ कर रही है कि उन्होंने ओर कितने लोगों से रंगदारी मांगी है।
रिपोर्ट: शैलेष चांपानेरिया, सूरत