फराह खान।
‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ इन दिनों सुर्खियों में है। इस शो को फराह खान होस्ट कर रही हैं। मजेदार सीन्स और खुलासों के बीच शो विवादों में आ गया है और इसकी वजह कोई और नहीं नहीं बल्कि बेबाकी के लिए पहचानी जाने वाली शो की होस्ट फराह खान ही हैं। बॉलीवुड डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में की गई अपनी एक टिप्पणी को लेकर आलोचनाएं झेल रही हैं। उनकी एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद लोगो उनकी क्लास लगा रहे हैं। फराह खान का विवादित बयान देख लोगों में गुस्सा भर गया है और वो उन्हें ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
फराह ने कही ये बात
हाल ही के एक एपिसोड में फराह खान ने कहा कि होली ‘छपरियों’ का पसंदीदा त्यौहार है। आमतौर पर इस शब्द का इस्तेमाल उपद्रवी युवकों के लिए किया जाता है। लोग इसे अपशब्द के तौर पर देखते हैं। उनकी टिप्पणी के क्लिप ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाओं की भरमार है। कई यूजर्स ने उनके इस बयान की निंदा की और उनसे माफी मांगने का आग्रह किया, जबकि कुछ ने उनके खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की। इस बीच कुछ नेटिजन्स ने उनका बचाव करते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी पूरी तरह से निराधार नहीं थी, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में देश भर में होली के दौरान नशे में धुत पुरुषों द्वारा महिलाओं को परेशान करने की कई घटनाएं सामने आई हैं।
लोगों का रिएक्शन
बता दें कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में प्रतिभागी गौरव खन्ना के साथ बातचीत के दौरान फराह खान ने कैमरे की ओर मुड़कर कहा था, ‘छपरी लोगों का पसंदीदा त्योहार होता है होली।’ वीडियो पर प्रतिक्रिया कमाल आर खान ने एक्स पर दावा किया, ‘फराह खान ने उन लोगों को छपरी कहा, जो होली मनाते हैं।’ एक यूजर ने इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘तो, फराह खान के अनुसार शाहरुख खान भी ‘छपरी’ हैं क्योंकि वह हर साल अपने बंगले पर होली मनाते हैं।’
कई लोगों ने किया सपोर्ट
इस बीच, एक अन्य यूजर ने फराह का बचाव करते हुए स्पष्ट किया कि उनके बयान का गलत अर्थ निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया, ‘उन्होंने होली मनाने वाले सभी लोगों को ‘छपरी’ नहीं कहा, बल्कि केवल इतना कहा कि यह उनका ‘पसंदीदा’ त्योहार है। मुझे लगता है कि आप इसे गलत तरीके से समझ रहे हैं। लड़के बहुत खुलकर होली खेलते हैं, इसलिए वह उन्हें छपरी कह रही हैं क्योंकि उन्हें रोकने वाला कोई नहीं होता है।’ फराह की टिप्पणी पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। फराह ने अभी तक इस मामले पर कोई सफाई नहीं दी है। सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में जज रणवीर बरार और विकास खन्ना के साथ फराह नजर आती हैं।