शुभमन गिल और अक्षर पटेल
IND vs BAN Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अपना पहला मैच जीत लिया है। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर अपने मिशन का शानदार आगाज किया है। अब सवाल ये है कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में किस तरह से एंट्री करेगी। क्या कुछ समीकरण बन रहे हैं, चलिए इन पर बात करते हैं।
भारत और न्यूजीलैंड ने जीते अपने अपने मैच
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक दो मुकाबले हो चुके हैं। पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पटकनी दी। इसके बाद टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। इस बीच अगर इस ग्रुप की अंक तालिका की बात करें तो न्यूजीलैंड पहले और भारत दूसरे नंबर पर है। एक एक मैच जीतने के बाद अंक तो दोनों टीमों के दो दो हो गए हैं, लेकिन न्यूजीलैंड का नेट रन रेट भारत से बेहतर है, इसलिए वे पहले नंबर पर है। पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें अपने अपने मैच हार गई हैं, इसलिए उनके पास शून्य अंक हैं और उनका नेट रन रेट भी माइनस में चला गया है।
टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल की राह आसान
इस बीच अगर टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं की बात की जाए तो भारत के लिए वहां तक पहुंचना काफी आसान है। भारत के अभी दो मैच बाकी हैं। अगर टीम इंडिया उसमें से एक भी मुकाबला जीत जाती है तो वो सेमीफाइनल में चली जाएगी, हालांकि इसमें नेट रन रेट अहम हो सकता है, लेकिन अगर बचे हुए दोनों मैच जीत लिए जाते हैं तो फिर कोई संदेह नहीं रहेगा। लेकिन कहीं अगर दोनों मैचों में हार मिलती है तो फिर सेमीफाइनल एक सपना ही रह जाएगा। टीम इंडिया का अगला मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। ये मैच भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा।
टॉप की चार टीमें सेमीफाइनल में करेंगी अपनी जगह पक्की
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आईसीसी ने दो ग्रुप बनाए हैं। दोनों ग्रुप में चार चार टीमें हैं।सभी टीमें अपने ग्रुप की दूसरी टीमों से एक एक मैच खेलेगी और उसके बाद टॉप 2 की टीमें सेमीफाइनल में चली जाएंगी। जो टीमें नीचे रहेंगी, उनके लिए चैंपियंस ट्रॉफी का समापन हो जाएगा। भारतीय टीम की नजर अब अगले मैच पर होगी, क्योंकि उसी मैच को जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल की ओर एक और कदम बढ़ा देगी। इस बीच अगर इस ग्रुप की बाकी दो टीमों की बात करें तो पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें अपने अपने मैच हार चुकी हैं। अगर उन्हें सेमीफाइनल तक का सफर तय करना है तो बचे हुए दोनों मैच जीते ही होंगे। एक मैच में हार के बाद उनका भी खेल खत्म हो जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम को बचे हुए दो में से एक ही मैच जीतने की जरूरत होगी।
यह भी पढ़ें
भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी टीम के लिए आई बुरी खबर, ICC ने अचानक लिया बड़ा एक्शन
शुभमन गिल ने एक झटके में ध्वस्त किया शिखर धवन का महारिकॉर्ड, ODI में कर दिया अद्भुत कारनामा