सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा की कीमत में आई बड़ी गिरावट।
Samsung Galaxy S24 Ultra Price down: Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन एक प्रीमियम कैटेगरी का स्मार्टफोन है। सैमसंग ने इस स्मार्टफोन में भर-भर के फीचर्स दिए हैं। अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन तलाश रहे हैं जो कई सालों तक आपका साथ दे तो इस फोन की तरफ जा सकते हैं। इसकी कीमत एक लाख रुपये से अधिक है लेकिन इस समय आपके पास इसे सस्ते में खरीदने का शानदार मौका है। Samsung Galaxy S24 Ultra 256GB पर बड़ा प्राइस कट हुआ है।
सैमसंग के अल्ट्रा सीरीज वाले स्मार्टफोन सबसे महंगे फोन्स की कैटेगरी में आते हैं। सिर्फ महंगे होने की वजह से कई लोग इन्हें खरीद नहीं पाते। हालांकि अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन ने करोड़ों ग्राहकों की मौज करा दी है। अमेजन ने इसकी कीमत में कटौती कर दी है। खास बात यह है कि फ्लैट डिस्काउंट के साथ-साथ कंपनी ग्राहकों को दूसरे कई सारे ऑफर्स भी दे रही है।
Samsung Galaxy S24 Ultra 5G की कीमत में बड़ी गिरावट
Samsung Galaxy S24 Ultra का 256GB वेरिएंट इस समय अमेजन पर 1,29,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है। लेकिन आपके पास इससे काफी कम कीमत में इसे खरीदने का शानदार मौका है। अमेजन इस समय ग्राहकों को इस फोन पर 23% का डिस्काउंट दे रहा है। इस डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत सिर्फ 99,950 रुपये रह गई है। अगर आपका बजट कम है तो आप इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको सिरफ 4,846 रुपये हर महीने देने पड़ेंगे।
अमेजन 23% के डिस्काउंट के बाद भी आप एक्स्ट्रा बचत कर सकते हैं। इसमें आपको 2,998 रुपये तक का कैशबैक ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा अमेजन ग्राहकों को सेलेक्टेड बैंक कार्ड पर 2000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रहा है।
अब आपको Samsung Galaxy S24 Ultra 256GB पर मिलने वाले सबसे बड़े ऑफर के बारे में बताते हैं। अमेजन अब इस स्मार्टफोन पर सबसे धमाकेदार एक्सचेंज ऑफर लेकर आ गया है। ग्राहक अपने पुराने स्मार्टफोन को 22,800 रुपये तक कमें एक्सचेंज कर सकते हैं। अगर आपको पूरी एक्सचेंज वैल्यू और कार्ड डिस्काउंट ऑफर मिल गया तो इसे सिर्फ 75 हजार रुपये में खरीद सकेंगे।
Samsung Galaxy S24 Ultra के स्पेसिफिकेशन
- Samsung Galaxy S24 Ultra में एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ IP68 रेटिंग मिलती है।
- इसमें 6.8 इंच की Dynamic LTPO AMOLED स्क्रीन दी गई है जिसमें 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
- डिस्प्ले में कंपनी ने कॉर्निंग गोरिल्ला ऑर्मर की प्रोटेक्शन दी है।
- आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है। इसे आप अपग्रेड कर सकते हैं।
- परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।
- Samsung Galaxy S24 Ultra में 12GB तक की रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलती है।
- फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 200+10+50+12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
- सैमसंग ने इस प्रीमियम स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी है जो कि 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: iPhone 16e की पाकिस्तान में कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश, जानें कहां है सबसे सस्ता?