प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रयागराज में महाकुंभ में मद्देनजर जुट रही भारी भीड़ को देखते हुए यूपी बोर्ड की परीक्षा को फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है। बता दें कि 24 फरवरी से शुरू होने वाले बोर्ड एग्जाम का पहला पेपर प्रयागराज जिले में नहीं होगा। इस परीक्षा की तारीख को अब बदला जा रहा है, जिसे लेकर नोटिस भी जारी कर दिया गया है। दरअसल राज्य सरकार ने यह फैसला छात्रों को होने वाली संभावित असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लिया है। अधिकारिक बयान के मुताबिक, 24 फरवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा को अब 9 मार्च को आयोजित किया जाएगा।
केवल प्रयागराज में रद्द हुई है बोर्ड परीक्षा
यूपी बोर्ड परीक्षा के रद्द किए जाने के संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक दिनांक 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रइ तक महाकुंभ में होने वाली श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ और यातायात प्रबंधों के मद्देनजर प्रयागराज में 24 फरवरी 2025 को होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का आयोजन 9 मार्च को किया जाएगा। बता दें कि सोमवार से शुरू होने वाली परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 54 लाख से ज्यादा छात्र हिस्सा लेने वाले हैं। उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा सिर्फ प्रयागराज जिले में टाली जा रही है। बाकी पूरे राज्य में तय कार्यक्रम के मुताबिक ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
कब से कब तक होगी परीक्षा
बता दें कि पूरा राज्य में यूपी बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी 2025 से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक चलने वाला है। 10वीं और 12वीं की ये परीक्षाएं दो पाली में होंगी। पहली पाली में सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली में देपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले झारखंड अकादमिक काउंसिल (JAC) ने गुरुवार को कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के हिंदी और विज्ञान विषयों की परीक्षा रद्द करने का ऐलान किया। ये फैसला तब लिया गया जब इन विषयों के पेपर सोशल मीडिया पर लीक हो गए। JAC के एक अधिकारी के अनुसार, हिंदी परीक्षा 18 फरवरी को आयोजित की गई थी, जबकि विज्ञान परीक्षा 20 फरवरी को होने वाली थी।