केरल क्रिकेट टीम
रणजी ट्रॉफी 2024-25 का रण अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। फाइनल में केरल और विदर्भ की टीमों ने जगह बनाई है। जहां 26 फरवरी से 2 मार्च के बीच इन टीमों के मुकाबला खेला जाएगा। केरल ने गुजरात पर पहली पारी में महज दो रन की बढ़त हासिल करके पहली बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया। दूसरी तरफ विदर्भ ने दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई की टीम को 80 रनों से पटखनी दी।
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने लगाया था शतक
केरल की टीम ने गुजरात के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 455 रन बनाए। टीम के लिए मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 177 रनों की पारी खेली थी और शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। इसके बाद गुजरात की टीम पहली पारी सिर्फ 455 रनों पर ही सिमट गई और केरल को दो रन की मामूली बढ़त मिली, जो उसे फाइनल में पहुंचाने में निर्णायक साबित हुई। केरल को दिन की शुरुआत में तीन विकेट की जरूरत थी और सिर्फ 28 रन का बचाव करना था। गेंदबाजों की मदद से वह ऐसा करने में सफल रही। जलज सक्सेना और आदित्य सरवटे ने चार-चार विकेट हासिल किए।
सिद्धार्थ देसाई ने 164 गेंदों में बनाए 30 रन
पहले केरल के कप्तान सचिन बेबी ने क्रीज पर जमे जयमीत पटेल का कैच छोड़ दिया तब गुजरात की टीम बढ़त से 23 रन दूर थी। लेकिन जयमीत इसका फायदा नहीं उठा सके और उसी ओवर में 79 (177 गेंद, दो चौके) रन बनाकर आउट हो गए। अर्जन नागवासवाला ने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अक्षय चंद्रन की गेंद को कवर बाउंड्री पर पहुंचाया, जिससे टीम बढ़त हासिल करने से महज 14 रन दूर थी। केरल को दिन की दूसरी सफलता तब मिली जब गुजरात 11 रन से पिछड़ रहा था। सरवटे ने सिद्धार्थ देसाई को आउट किया जो 164 गेंद में सिर्फ एक चौके की मदद से 30 रन बनाकर आउट हो गए।
अनोखे तरीके से आउट हुए अर्जन नागवासवाला
आदित्य सरवटे की गेंद पर अर्जन नागवासवाला ने जोरदार हिट लगाया और गेंद शॉर्ट लेग पर निजार के हेलमेट से टकराकर स्लिप में बेबी के हाथों में चली गई। अंपायर्स ने थोड़ी देर आपस में सलाह करके नागवासवाला को नियमों के मुताबिक आउट दिया। उनके आउट होने के बाद केरल की टीम जश्न में डूब गई। केरल ने दूसरी पारी में आसानी से बल्लेबाजी की और ड्रॉ मुकाबले में दूसरी पारी में 46 ओवर में चार विकेट पर 114 रन बनाए।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
अगर भारत के खिलाफ भी मैच हारा पाकिस्तान, तो फिर इस तरह से मिल सकता है सेमीफाइनल का टिकट
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच में इस खिलाड़ी की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, बताया कब तक करेंगे वापसी