मुंबई एयरपोर्ट के पास स्थित होटल में लगी भीषण आग, सामने आया वीडियो


huge fire broke out in a hotel near Mumbai airport video surfaced

Image Source : INDIA TV
मुंबई एयरपोर्ट के पास स्थित होटल में लगी भीषण आग

मुंबई एयरपोर्ट के करीब स्थित फेयर माउंट नाम के होटल में आग लगने की सामने आई है। इस दौरान आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश चल रही है। प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक, अभी तक किसी के भी हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। बता दें कि इससे पहले सोनभद्र जिले के खैराही स्टेशन के पास कर्मा थाना इलाके में मंगलवार दोपहर को डिलही के पास त्रिवेणी एक्सप्रेस में आग लग गई। वहीं ट्रेन में आग लगने के बाद उठता हुआ धुआं देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालंकि ड्राईवर की सूझबूझ से सही समय पर आग पर काबू पा लिया गया।

ट्रेन में लगी आग

वहीं ट्रेन में आग लगने की घटना के बाद यात्री ट्रेन छोड़ कर बस पकड़ने के लिए मुख्य मार्ग पर पहुंच गए। मिर्जापुर-सोनभद्र मुख्य मार्ग पर आकर कई यात्री सवारी गाड़ी में बैठकर अपने गंतव्य तक गए। यात्रियों की मानें तो इस ट्रेन में दो बार आग लग चुकी थी। पहली आग लूसा के करीब लगी और अब दोबारा डिलही के पास आग लगी। हालांकि आग लगने से कोई नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने के बाद ज्यादातर यात्री ट्रेन से उत्तर गए। इनमें से कुछ लोग बस से चले गए। वहीं आग किस कारण से लगी है, इसका अभी पता नहीं चल सका। आग लगने के कारणों के बारे में कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। 

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *