नरगिस फाकरी
बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाकरी ने रणबीर कपूर के साथ अपनी फिल्म रॉकस्टार से अपने करियर की शुरुआत की थी। पहली ही फिल्म से स्टार बनीं नरगिस के किरदार ‘हीर’ को हर किसी ने पसंद किया था। इसके बाद उन्हें मद्रास कैफे और मैं तेरा हीरो में उनके किरदारों के लिए प्यार मिला। हालांकि नरगिस काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं लेकिन उन्होंने शादी रचा ली है। बताया जा रहा है कि नरगिस ने एक सीक्रेट समारोह में कश्मीरी बिजनेसमैन टोनी बैग के साथ शादी रचा ली है। अब दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
वायरल फोटो में दिखा शादी का सबूत
नरगिस फाखरी की केक और सजावट की तस्वीरें सामने आईं हैं जो उनकी सीक्रेट शादी की पुष्टि करती हैं। हाल ही में एक रेडिट यूजर ने नरगिस फाखरी की लॉस एंजेलिस में हुई सीक्रेट शादी की तस्वीरें शेयर की थीं जिसे उनके कुछ करीबी रिश्तेदारों ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। पहली तस्वीर में हम एक विशाल सफेद केक देख सकते हैं जिस पर सफेद फूल सजाए गए हैं। इसके ऊपर दूल्हा और दुल्हन के नाम के पहले अक्षर थे। एक अन्य तस्वीर में नरगिस और टोनी की शादी के प्रवेश द्वार की सजावट और उनके जश्न का साइनबोर्ड दिखाया गया है। इसमें उनके नाम का लोगो था और हम जोड़े के नाम स्पष्ट रूप से पढ़ सकते थे नरगिस और टोनी।
नरगिस फकरी
हनीमून पर निकलीं नरगिस फाकरी
पोस्ट के मुताबिक नरगिस और टोनी की शादी लॉस एंजेलिस के बेवर्ली हिल्स स्थित फोर सीजन्स होटल में हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक टोनी बेग लॉस एंजिल्स में सेटल हैं। शादी के बाद नरगिस ने स्विट्जरलैंड में अपनी छुट्टियों की झलकियां साझा कीं जो उनके हनीमून की तरह लग रही थीं। अपनी एक तस्वीर में नरगिस पूल के अंदर सफेद स्विमसूट में नजर आ रही हैं। उसी जगह पर टोनी की तस्वीर भी देखी गई जो इस बात की पुष्टि करती है कि इस जोड़े ने शादी कर ली है। जैसे ही यह पोस्ट इंटरनेट पर आई नेटिज़न्स ने अपना आश्चर्य व्यक्त किया। एक यूजर ने लिखा, ‘उनके पिता एक आईपीएस हैं जो हर सुबह अपने अधीनस्थों से अपने जूते बंधवाने के लिए बदनाम हैं।’ एक अन्य ने टिप्पणी की, ‘मैं सिर्फ यह मान रहा हूं कि वह गर्भवती होगी, अन्यथा कोई भी चुपचाप शादी क्यों करेगा? बॉलीवुड इतिहास के अनुसार सिर्फ अनुमान लगा रहा हूं।’ एक तीसरे यूजर ने लिखा, ‘अपनी इंस्टा स्टोरी पर वह टोनी और स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मनाते हुए पोस्ट कर रही हैं – ऐसा लग रहा है कि यह उनका हनीमून है?’