जोस इंग्लिश
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मैच खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 351 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने 165 रनों की पारी खेली। तब इंग्लैंड ने बड़ा स्कोर बनाया था। तब किसी को भी नहीं लगा था कि ऑस्ट्रेलिया इतना बड़ा स्कोर चेज कर लेगी। लेकिन जोस इंग्लिस ने असंभव से कार्य को अपनी बल्लेबाजी से संभव बना दिया। ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर चेज किया है।
जोस इंग्लिस ने लगाया शतक
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मैथ्यू शॉर्ट ने 63 रन बनाए। वहीं मार्नस लाबुशेन ने 47 रनों का योगदान दिया। एलेक्स कैरी ने 69 रनों की पारी खेली। दूसरी तरफ जोस इंग्लिस पूरे लय में नजर आए और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी। उन्होंने 86 गेंदों में 120 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनकी वजह से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम मुकाबला जीतने में सफल रही है।
डकेट ने खेली बेहतरीन पारी
बेन डकेट ने ऑस्ट्रेलिया की अनुभवहीन गेंदबाजी का भरपूर फायदा उठाया। उन्होंने 143 गेंद की अपनी पारी में 17 चौके और तीन छक्के जड़े, जिसके दम पर इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले में उसने 43 रन के भीतर दो विकेट गंवा दिए थे। डकेट ने हालांकि जो रूट (68 रन) के साथ 158 रन की साझेदारी की और बाद में कप्तान जोस बटलर (23 रन) के साथ 61 रन जोड़े। डकेट के बाद जोफ्रा आर्चर ने 10 गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाकर टीम को 350 रन के पार पहुंचाया।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज रहे फ्लॉप
अपनी तेज गेंदबाजों की तिकड़ी पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के बिना आई ऑस्ट्रेलियाई टीम जूझती नजर आई। ये तीनों चोट के कारण टीम से बाहर हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस ने 66 रन देकर तीन विकेट लिए। नाथन एलिस ने दस ओवर में 51 रन दिए, लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिली।