किरण और श्रवण की शादी
बिहार के बांका में भगवत कथा के दौरान एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। इस बारे में गांव के लोगों को पता चला तो उन्होंने मंदिर में लड़का-लड़की की शादी करा दी। इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्ट्राग्राम के जरिए लड़का-लड़की बात करते थे। इसके बाद भागवत कथा में दोनों मिलने पहुंचे और ग्रामीणों ने मंदिर में दोनों की शादी करा दी।
मामला टाउन थाना के सलैया गांव का है। सलैया गांव की 23 वर्षीय किरण कुमारी का प्रेम-प्रसंग फुल्लीडुमर के चौदाड़ निवासी 24 वर्षीय श्रवण कुमार से था। बांका के सालेया गांव में भागवत कथा हो रही थी। इसी बहाने किरण ने श्रवण को मिलने बुलाया। युवक के गांव में आने की भनक ग्रामीणों को लग गई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया।
माता-पिता की सहमति से हुई शादी
प्रेमी-प्रेमिका को हिरासत में लेने के बाद दोनों के परिवारवालों को बुलाया गया। परिवार की सहमति से शुक्रवार की देर शाम बांका शहर के तारा मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई। छह महीने पहले एक शादी समारोह में दोनों की मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों में प्रेम हो गया और इंस्टाग्राम पर बातचीत होने लगी। किरण के भाई ने बताया कि परिवार की रजामंदी से मंदिर में शादी हुई। अगले दिन कोर्ट में भी शादी की जाएगी। बताया जा रहा है कि लड़का-लड़की पहले से दूर के रिश्तेदार हैं। श्रवण पहले रिश्ते में किरण के भाई का साला लगता था।
(बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें-
महाकुंभ जाने से पहले जान लें, 25 से 28 फरवरी तक 32 ट्रेनें हैं कैंसिल, लिस्ट में कुंभ स्पेशल भी