भजनलाल शर्मा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस कंट्रोल रूम जयपुर में फोन कर भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई है। इससे पहले भी सीएम को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। तब भी दौसा की सेंट्रल जेल से ही धमकी दी गई थी। इस बार भी इसी जेल में बंद कैदी ने फोन कर सीएम को मारने की धमकी दी है।
दौसा के सेंट्रल जेल श्यालावास से जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया गया। इस दौरान शनिवार (22 फरवरी) को 12 बजे से पहले सीएम को जान से मारने की धमकी दी गई। इस घटना के बाद दौसा पुलिस ने जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पुलिस को जेल में मोबाइल फोन भी मिला।
पॉक्सो एक्ट में बंद है आरोपी
जिस कैदी ने मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी है, वह पॉक्सो एक्ट के तहत जेल में बंद है। इस कैदी का नाम रिंकू रडवा है, जो 2022 में दौसा सेंट्रल जेल में आया था। पॉक्सो एक्ट बच्चों को यौन शोषण से बचाने के लिए बनाया गया है। छोटे बच्चों के साथ यौन शोषण करने वाले दोषियों को इसी कानून के तहत कठोर सजा दी जाती है।
जेल प्रशासन पर खड़े हो रहे सवाल
यह पहला मौका नहीं है, जब राजस्थान के सीएम को जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले भी भजनलाल शर्माी को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। खास बात यह है कि इससे पहले भी धमकी फोन पर ही दी गई थी और धमकी देने वाला व्यक्ति दौसा जेल में ही बंद था। उस समय भी सर्च ऑपरेशन के दौरान जेल के अंदर मोबाइल फोन मिला था। अब जेल से ही सीएम को दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिलने पर जेल प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।