मुश्किल समय में धनश्री को याद आईं नानी, फोटो शेयर कर लिखा भावुक नोट, बोलीं- ‘सारी परेशानियों में सिखाया जीना’


Dhanushree And Yuzvendra Chahal

Image Source : INSTAGRAM
धनश्री वर्मा

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा बीते कुछ दिनों से सुर्खियां बटोर रही हैं। दोनों के तलाक की खबरें सामने आ रही हैं। अब बीते दिनों दावा किया जा रहा था कि धनश्री वर्मा ने एलिमनी के रूप में 60 करोड़ रुपयों की मांग की है। हालांकि शुक्रवार को धनश्री के परिवार ने इन रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज कर दिया है। इन तमाम झंझटों के बीच धनश्री वर्मा ने अपनी नानी को याद किया है। धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर नानी को याद करते हुए उनकी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए धनश्री ने भावुक नोट भी लिखा है। 

नानी को याद कर भावुक हुईं धनश्री

धनश्री ने अपनी नानी को याद करते हुए एक भावुक नोट लिखा है। धनश्री ने लिखा, ‘एक साल हो गया है और नानी मैं आपको बहुत याद करती हूं। मुझे सुरक्षित रखने और मुश्किल घड़ियों में भी आत्मसम्मान के साथ जिंदगी जीने का सबक सिखाने का शुक्रिया। आपकी दी गई सीख मेरे आज बहुत काम आ रही हैं। आपने मुझे हमेशा हंबल और दयालु बनाया है। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।’ धनश्री ने इस भावुक नोट को अपनी नानी के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है। 

तलाक को लेकर सुर्खियों में धनश्री वर्मा

धनश्री वर्मा बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर हैं। धनश्री ने अब तक 4 म्यूजिक वीडियोज में काम किया है। धनश्री ने 22 दिसंबर 2020 को भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल के साथ शादी रचाई थी। शादी से पहले दोनों कुछ समय तक डेट करते रहे थे। शादी के बाद धनश्री और चहल के बीच काफी प्यार देखने को मिला। दोनों अक्सर ही इंटरव्यूज में नजर आए और अपनी लवस्टोरी पर भी चर्चा करते रहे। लेकिन बीते कुछ समय से दोनों के रिश्ते में खटास आने लगी। इसके बाद दोनों के तलाक की खबरें भी सामने आने लगीं। बीते दिनों दोनों के बीच के तलाक की खबरें पक्की होने लगीं और अब लगभग तय हो गया है कि जल्द ही दोनों अपने रास्ते अलग करने वाले हैं। हालांकि अभी तक दोनों की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। 

60 करोड़ के एलिमनी को लेकर सुर्खियां

बता दें कि बीते दिनों से सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा था कि धनश्री ने 60 करोड रुपयों की एलिमनी की मांग की है। हालांकि इन खबरों के बाद धनश्री के परिवार ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। साथ ही इस खबर को फैलाने वालों के लिए नसीहत दी है कि पहले फेक्ट चैक करें इसके बाद ही कोई बात सोशल मीडिया पर फैलाएं। दोनों के तलाक को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। कुछ कथित वकीलों के बयान जरूर चल रहे हैं लेकिन उनका कोई ठोस सबूत नहीं है। 

 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *