प्रीतम चक्रवर्ती
महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती के ऑफिस से 40 लाख रुपए चोरी करने वाले ऑफिस ब्वॉय को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किया गया है और चोरी की गई रकम का 95 फीसदी हिस्सा भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी की पहचान आशीष बूटीराम सयालके रूप में हुई है, जिसने कथित तौर पर प्रीतम चक्रवर्ती के घर सामान पहुंचाने के बहाने स्टूडियो से 40 लाख रुपए से भरा बैग चुराया और फिर फरार हो गया।
मुंबई की मलाड पुलिस ने बताया कि आरोपी की उम्र 32 साल है। वह कई साल से प्रीतम के लिए काम कर रहा था। मामला दर्ज करने के बाद मलाड पुलिस ने 150 से 200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे और आरोपीा तक पहुंची।
फोन और लैपटॉप बरामद
पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग 34 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। इसके साथ ही चोरी के पैसे से खरीदा आईफोन और लैपटॉप भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी ने चोरी के पैसे से लगभघ 2.5 लाख का आईफोन खरीदा था। आरोपी कई साल से प्रीतम के यहां काम कर रहा था। ऐसे में जब वह बैग लेकर भागा तो प्रीतम को उम्मीद थी कि वह जल्द ही वापस आ जाएगा। इसी वजह से उन्होंने पुलिस में शिकायत करने से पहले एक दिन तक इंतजार किया था।
चोरी के बाद कश्मीर कैसे पहुंचा आरोपी?
एक फिल्म के डायरेक्टर ने प्रीतम को उनके काम के लिए पैसे दिए थे। पैसों से भरा बैग प्रीतम के मैनेजर ने उनके ऑफिस में रख दिया था। आरोपी आशीष ने ऑफिस में कहा कि वह प्रीतम के घर में कुछ सामान देने जा रहा है और पैसों से भरा बैग लेकर निकल गया। वह काफी देर तक सड़क में घूमता रहा। उसे पता था कि सड़क में काम चल रहा है और कई सीसीटीवी काम नहीं कर रहे हैं। बाद में वह अपने दोस्त के पास गया और कहा कि उसे अपने पैसे चंडीगढ़ भेजने हैं। इसके बाद उसने हवाला के जरिए पैसे भेजे और खुद फ्लाइट से निकल गया।
चंडीगढ़ पहुंचने के बाद पैसे निकाले और आईफोन, लैपटॉप खरीदा। वह घर खरीदने की योजना भी बना रहा था, लेकिन तब तक पुलिस ने उस ऑटो ड्राइवर को खोज लिया, जिसने आरोपी को उसके दोस्त के घर छोड़ा था। इसके बाद पुलिस को आरोपी की लोकेशन मिल गई और उसे पकड़ लिया गया।