दिल्ली सीएम की प्रिंसिपल ने कही ये बात
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बधाई और शुभकामनाएं मिलने का सिलसिला जारी है। दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के आवास पर उनसे मिलने वालों लोगों की भीड़ देखी जा रही है। इसी बीच रेखा गुप्ता के कॉलेज की प्रिंसिपल भी अपनी छात्रा के मुख्यमंत्री बनने पर उनसे मिलने पहुंची। मुलाकात के दौरान रेखा गुप्ता अपने कॉलेज की प्रिंसिपल से मिलकर काफी खुश दिखाई दीं। रेखा गुप्ता के अल्मा मेटर- डीयू के दौलत राम कॉलेज की प्रिंसिपल, सविता रॉय ने कहा, “मेरे पास उनसे जुड़ी यादें हैं। वह हमेशा अपने वादे पूरे करती हैं, वो जो कहती हैं, पूरा करती हैं। मेरा आशीर्वाद उनके साथ है। हम सभी उनके साथ हैं।”
इस पर रेखा गुप्ता ने कहा, ”मुझे गर्व है…मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी और खासकर दौलत राम कॉलेज के छात्रों से कहना चाहती हूं कि सिर्फ रेखा गुप्ता ही सीएम नहीं बनी हैं, आप सभी सीएम बने हैं।”
दिल्ली की महिलाओं को भरोसा
रेखा गुप्ता ने शनिवार को पीएम मोदी से भी मुलाकात की। उन्होंने दिल्ली में महिला सम्मान योजना को लेकर पीएम से विस्तृत चर्चा की। जल्द ही दिल्ली की नई भाजपा सरकार की तरफ गरीब तबके की महिलाओं को महिला सम्मान योजना के तहत दिए जाने वाले 2500 रुपये जारी किए जाएंगे। बता दें कि भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में गरीब तबके की महिलाओं को 2500 रुपये देने का वादा किया था और अब जब सीएम की प्रिंसिपल ने कहा है कि वो जो कह देती हैं, करती हैं। तो ऐसे में महिलाओं को अपनी नई सीएम से कई उम्मीदें हैं, जो वो पूरी करेंगी।