शुभमन गिल को लेकर वर्ल्ड कप विजेता कप्तान की बड़ी भविष्यवाणी, बताया क्यों हैं वह स्पेशल खिलाड़ी


Shubman Gill

Image Source : AP
शुभमन गिल

भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज काफी शानदार तरीके से करते हुए ग्रुप-ए में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोलते हुए दिखाई दिया जिसमें उन्होंने 101 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अब उनकी इस पारी को लेकर वनडे वर्ल्ड कप विजेता कप्तान और महान बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार रिकी पोंटिंग ने जमकर तारीफ की है। पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू पॉडकास्ट पर शुभमन गिल को लेकर दिए अपने बयान में ये भविष्यवाणी भी करते हुए उन्हें भविष्य में टीम इंडिया का कप्तान भी बताया।

वह नंबर-1 रैंकिंग बल्लेबाज बनने के पूरे हकदार

रिकी पोंटिंग ने शुभमन गिल को दिए अपने बयान में कहा कि वह अभी वनडे फॉर्मेट में बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 की पोजीशन पर हैं, जिसके वह पूरे हकदार भी हैं। भारतीय टीम के लिए ये अच्छी बात है कि गिल का बल्ला पहले ही मैच से बोल रहा है। वह पिछले कुछ सालों में इंटरनेशनल क्रिकेट में वह लगातार लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने खुद को बड़े मैचों में भी साबित किया है। मुझे लगता है लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट के लिए काफी अच्छा करेंगे क्योंकि उनकी बल्लेबाजी करने का तरीका इस फॉर्मेट के लिए काफी शानदार है। वह कभी गेंद पर बड़ी हिट मारने का प्रयास नहीं करता सिर्फ उसे अपने स्वाभाविक तरीके से खेलने की कोशिश करता है और रन बनाने पर ध्यान देता है।

भविष्य में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे गिल

शुभमन गिल जो अभी उपकप्तानी की जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं, उनको लेकर रिकी पोंटिंग ने अपने इस बयान में ये भी साफ कर दिया कि वह भविष्य में भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए भी दिखाई देंगे। पोंटिंग ने कहा कि आईपीएल में वह गुजरात टाइटंस टीम की कप्तानी कर ही रहे हैं, ऐसे में उन्हें नेतृत्व करने का अनुभव हासिल है और टीम इंडिया के अगले कप्तान बनने की रेस में भी वह आगे दिखाई दे रहे हैं। अभी भले ही उनके टेस्ट क्रिकेट में आंकड़े बेहतर नहीं हों लेकिन जल्द ही वह इस फॉर्मेट में भी ऐसा ही प्रदर्शन करेगा।

ये भी पढ़ें

IND vs PAK: रोहित शर्मा चार छक्के लगाते ही रचेंगे इतिहास, टूटेगा सचिन तेंदुलकर का ये महारिकॉर्ड

IND vs PAK: विराट कोहली के लिए ये पाकिस्तानी गेंदबाज बन सकता है बड़ी मुसीबत, दुबई की पिच पर खेलना नहीं होगा आसान

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *