दुनिया की नंबर वन अधूरी लव स्टोरी
रोमांटिक-ड्रामा फिल्में तो हर किसी ने कभी न कभी तो देखी होंगी, लेकिन 12 साल पहले एक ऐसी फिल्म आई थी जो दर्शकों के दिलों में खास जगह बना गई। ट्रैजिक लव स्टोरी पर फिल्म बनाकर मेकर्स ने छप्पर फाड़ कमाई की थी। बॉक्स ऑफिस पर मूवी 2013 में सुपरहिट साबित हुई थी। अधूरी प्रेम कहानी पर आधारित ये फिल्म एक बार फिर बड़े पर्दे पर दोबारा रिलीज की जाएगी। आज तक इस फिल्म की कहानी को टक्कर देने जैसी कोई दूसरी फिल्म नहीं बन पाई है, जिसे देख आप रोने पर मजबूर हो जाए। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘रांझणा’ है। ये फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई, बल्कि इसके गाने भी काफी मशहूर हुए थे जो आज भी लोगों के बीच चर्चा में हैं।
फिर रिलीज होगी नंबर 1 अधूरी प्रेम कहानी
थिएटर्स में रिलीज होने के बाद इस अधूरी प्रेम कहानी का ऐसा डंका बजा था कि फिल्म सुपरहिट साबित हो गई। फिल्म ‘रांझणा’ का डायरेक्शन आनंद एल राय ने किया था। इस फिल्म में धनुष और सोनम कपूर की लव केमिस्ट्री दर्शकों खूब पसंद आई थी। इन दोनों के अलावा फिल्म में अभय देओल, मोहम्मद जीशान अय्यूब और स्वरा भास्कर जैसे कलाकारों भी थे। ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘रांझणा’ में लव स्टोरी बनारस की गलियों में शुरु होती है, लेकिन वो अधूरी रह जाती है। 2013 में रिलीज हुई एक अधूरी प्रेम कहानी बयां करती फिल्म ‘रांझणा’ की काहनी आज तक कोई भूल नहीं पाया है। अब पीवीआर सिनेमाज ने ये फिल्म 28 फरवरी को फिर से सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज करने की घोषणा की है।
कम बजट में फिल्म ने की थी बपंर कमाई
फिल्म को बनाने में 30 करोड़ रुपए का खर्च आया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 94 करोड़ रुपए की कमाई की थी। सिनेमाघरों में रिलीज होते ही फिल्म छा गई थी और फिर ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला शुरू हुआ था। इसके अलावा इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 7.6 की रेटिंग मिली है। आप इसे घर बैठे जी5 पर भी देख सकते हैं। निर्देशन आनंद एल रार और लेखन हिमांशु शर्मा की ‘रांझणा’ फिल्म में रोमांस, एक्शन और ड्रामा का जबरदस्त तड़का लगाया गया था। फिल्म में सबसे ज्यादा जिस किरदार को पसंद किया गया वो धनुष का था, जिसने ‘कुंदन’ का किरदार निभाया था।