CM Rekha Gupta: ‘शीशमहल’ में नहीं तो कहां रहेंगी दिल्ली की नई सीएम? दो हैं ऑप्शन, जानें क्या


कहां रहेंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री

Image Source : FILE PHOTO
कहां रहेंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री

दिल्ली की नई नवेली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कहां रहेंगी, सीएम आवास कहां होगा, ये फिलहाल तय नहीं हो पाया है। बता दें कि सीएम बनते ही रेखा गुप्ता ने कह दिया था कि वह पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के बनाए शीशमहल में नहीं रहेंगी। उनके इस फैसले के बाद उनके आवास के लिए नए बंगले की तलाश जोर शोर से चल रही है। ऐसे में उनके पास दो ऑप्शंस बचते हैं, पहला ये कि या तो उनका बंगला सिविल लाइंस में तलाशा जा रहा है या फिर दिल्ली के लुटियंस इलाके में हो सकता है।  

सीएम के पास हैं दो ऑप्शंस

दिल्ली के लोक निर्माण विभाग और दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक सीएम रेखा गुप्ता को दो विकल्प दिए गए हैं, जिसमें से किसी एक बंगले को फाइनल करने की प्रक्रिया जारी है। जानकारी के मुताबिक अगले अगले एक-दो दिन में तय हो जाएगा कि दिल्ली की नई सीएम का बंगला कहां होगा। विकल्पों में कुछ बंगले सिविल लाइंस इलाके में देखे जा रहे हैं तो वहीं कुछ बंगले लुटियंस दिल्ली में सर्च किए जा रहे हैं। अब उन्हें ही तय करना है कि वो कहां रहेंगी। ये दोनों इलाके दिल्ली के प्रमुख इलाके हैं।

दोनों इलाके हैं खास, जानें वजह 

दिल्ली का लुटियंस इलाका खास है क्योंकि यहीं राष्ट्रपति भवन से लेकर कई केंद्रीय मंत्रियों के आवास और सचिवालय सहित कई सरकारी दफ्तर हैं और इस इलाके को देश की प्रशासनिक शक्ति का केंद्र माना जाता है। तो वहीं, दिल्ली का सिविल लाइंस इलाका जहां अब तक दिल्ली के सीएम का आधिकारिक आवास हुआ करता था। दिल्ली के उपराज्यपाल सहित आम आदमी पार्टी की सरकार के तमाम मंत्रियों को भी इस इलाके में ही बंगला अलॉट किया गया था। अब सरकार बदल चुकी है और दिल्ली की सत्ता अब भाजपा के हाथों में है, तो अब सारे फैसले सोच समझकर लिए जा रहे हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *