iPhone 16e आखिर इतना सस्ता क्यों है? 60 हजार रुपये खर्च करने से पहले जान लें सच्चाई


iPhone 16e, iPhone 16e missing features, Why iPhone 16e cheaper iPhone 16e, iPhone 16e cheaper reaso

Image Source : फाइल फोटो
iPhone 16e में आईफोन 16 वाले कई सारे फीचर्स नहीं मिलते।

iPhone 16e Missinng features: हाल ही में दिग्गज कंपनी ऐप्पल ने भारत समेत ग्लोबल मार्केट में iPhone 16e  को लॉन्च कर दिया है। Apple के आईफोन लाइनअप का यह सबसे सस्ता आईफोन है। दूसरे आईफोन्स की तुलना में कंपनी ने इसे काफी कम कीमत पर लॉन्च किया है। यही वजह है कि इसे अब तक का सबसे सस्ता आईफोन (Cheapest iPhone) कहा जा रहा है। लेकिन, क्या आपने सोचा है कि आखिर जो आईफोन इतना महंगा आता था उसे इतने सस्ते में कैसे लॉन्च किया गया? इसमें ऐसा क्या मिसिंग है जो यह इतना सस्ता हो गया। आइए आपको इसके बारे में डिटेल से बताते हैं। 

iPhone 16e की कीमत

सबसे पहले आपको लेटेस्ट आईफोन की कीमत के बारे में बता देते हैं। Apple ने iPhone 16e को 8GB की रैम के साथ तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें 128GB स्टोरेज, 256GB स्टोरेज और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। इनकी कीमत क्रमश 59,900 रुपये, 69,900 रुपये और 89,900 रुपये है।

आपको बता दें कि Apple ने बेशक इस नए आईफोन को iPhone 16 सीरीज का हिस्सा बनाया है लेकिन इसमें कई सारे ऐसे फीचर्स मिसिंग है जो iPhone 16 में मिलते हैं। इन्हीं फीचर्स के न होने की वजह से इसकी कीमत iPhone 16 सीरीज के स्मार्टफोन्स की तुलना में काफी कम है। आइए आपको इन फीचर्स के बारे में बताते हैं।

iPhone 16e में नहीं मिलते ये फीचर्स

  1. Apple ने iPhone 16e में डायनेमिक आईलैंड का फीचर नहीं दिया है। लेटेस्ट आईफोन की डिस्प्ले में नॉच दिया गया है जो इसे काफी ओल्ड लुक देता है। आपको iPhone 16 सीरीज के सभी फोन्स में डायनेमिक आइलैंड फीचर मिलता है। 
  2. iPhone 16e में मैगसेफ चार्जिंग का फीचर भी मिसिंग है। अगर आप इस आईफोन को खरीदते हैं तो इसकी कमी महसूस हो सकती है। लेकिन, कंपनी ने इसमें वॉयरलेस चार्जिंग का फीचर दिया है लेकिन यह सिर्फ ओरिजिनल क्यूआई स्टैंड के साथ ही सपोर्ट करती है।
  3. ऐप्पल ने लेटेस्ट iPhone 16e को A18 Bionic चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। यही चिपसेट iPhone 16 सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन्स में मिलता लेकिन कुछ ऐसी रिपोर्ट सामने आई हैं जिसमें बताया गया है कि सस्ते आईफोन के चिपसेट में थोड़े बहुत बदलाव किए गए हैं। iPhone 16e में मिलने वाला चिपसेट 4 कोर GPU के साथ आता है लेकिन iPhone 16 में मिलने वाला चिपसेट 5 कोर GPU के साथ आता है। इसका असर आपको ग्राफिक्स से जुड़े काम में दिख सकता है। 
  4. Apple ने iPhone 16e को सिर्फ दो कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है जिसमें  ब्लैक और व्हाइट का ऑप्शन मिलता है। वहीं अगर iPhone 16 सीरीज की बात करें तो इसमें अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, ब्लैक और व्हाइट कलर जैसे ऑप्शन मौजूद हैं। 
  5. iPhone 16e को कंपनी ने सिंगल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया है। वहीं iPhone 16 सीरीज का बेस वेरिएंट भी डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। नया मॉडल कैमरा सेक्शन में पुराने एसई मॉडल की तरह दिखता है।

यह भी पढ़ें- पुराने iPhone में भी मिलेगा iPhone 16 सीरीज का ये फीचर, Apple ने कराई मौज





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *