Tesla Car Price in India : एलन मस्क की टेस्ला भारत में एंट्री लेने की तैयारी कर रही है, लेकिन कम टैरिफ के बावजूद टेस्ला से कार खरीदना उतना आसान नहीं हो सकता, जितना आपने सोचा था। ग्लोबल मनी मार्केट कंपनी CLSA के हवाले से ANI की एक रिपोर्ट के अनुसार, सबसे सस्ता टेस्ला मॉडल भी घरेलू कंपनियों की कारों की तुलना में कहीं अधिक महंगा होगा। CLSA के अनुसार, आयात शुल्क को 20 प्रतिशत से नीचे करने के बाद भी भारत में सबसे सस्ती टेस्ला कार की कीमत लगभग 35 से 40 लाख रुपये होगी।
कितनी महंगी होगी टेस्ला की कार
अमेरिका में टेस्ला कार की कीमत फैक्ट्री स्तर पर 35,000 डॉलर (लगभग 30.4 लाख रुपये) से शुरू होती है। टेस्ला मॉडल-3 अमेरिका में कंपनी की सबसे सस्ती कार है। CLSA ने कहा, “अमेरिका में टेस्ला के लिए सबसे सस्ते मॉडल-3 की कीमत लगभग 35,000 अमेरिकी डॉलर है। भारत में टैरिफ को लगभग 15-20 प्रतिशत तक कम करने के साथ-साथ रोड़ टैक्स, इंश्योरेंस और अन्य लागतों के साथ, ऑन-रोड प्राइस लगभग 40,000 अमेरिकी डॉलर होगी, जो लगभग 35-40 लाख रुपये के करीब है।”
भारतीय कंपनियों को कितना है खतरा?
एलन मस्क की अगुवाई वाली टेस्ला ने भारत में अपने एंट्री की खबरों के बीच हलचल मचा दी है, लेकिन अगर टेस्ला मॉडल-3 को अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अधिक लागत पर लॉन्च करती है तो उसके डोमेस्टिक ईवी मार्केट को बाधित करने की संभावना नहीं है। महिंद्रा XEV 9e, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और मारुति सुजुकी ई-विटारा जैसे घरेलू ईवी पहले से ही भारतीय बाजार पर राज कर रही हैं और टेस्ला मॉडल 3 की अनुमानित कीमत की तुलना में लागत के मामले में 15-20 प्रतिशत कम हैं। महिंद्रा XEV 9e की शुरुआती कीमत ₹21.90 लाख है, जबकि मारुति सुजुकी ई-विटारा की कीमत ₹17-22 लाख के बीच है। वहीं, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की शुरुआती कीमत ₹17.99 लाख है।
कब हो सकती है परेशानी?
रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर टेस्ला ₹25 लाख से कम ऑन-रोड कीमत वाला एंट्री-लेवल मॉडल लॉन्च करने और बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का फैसला करती है, तो घरेलू कंपनियों को परेशानी हो सकती है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्टॉक में हालिया गिरावट इस परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए ही हो रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आयात शुल्क को 20 प्रतिशत से कम करने के बाद भी, टेस्ला को अपनी कारों को अधिक किफायती बनाने और अपने संचालन को बढ़ाने के लिए भारत में एक मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने की आवश्यकता होगी।
कंपनी ने निकाली वैकेंसी
टेस्ला आने वाले महीनों में दिल्ली और मुंबई में अपने मॉडल लॉन्च करेगी। टेस्ला ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपनी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो घरेलू बाजार में इसके लंबे समय से प्रतीक्षित एंट्री की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 18 फरवरी को टेस्ला ने मुंबई महानगर क्षेत्र में उपभोक्ता एंगेजमेंट मैनेजर के पद के लिए लिंक्डइन पर एक नौकरी लिस्टिंग पोस्ट की। कुल मिलाकर, कंपनी ने भारत में 13 पदों के लिए पोस्ट किया है।