इंडिया टीवी पर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री।
पीएम मोदी बागेश्वर धाम के दौरे पर जाने वाले हैं। इससे पहले बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने इंडिया टीवी से खास बातचीत की। आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने इस दौरान कई अहम मुद्दों पर बात की। उन्होंंने अपनी यात्रा को लेकर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हम गली-गली जाकर विचारों की क्रांति करेंगे और इसी से देश बदलेगा। उन्होंने आगे हिंदू राष्ट्र पर कहा कि यहां पर मुसलमान और ईसाई सहित यहूदी और पारसियों को भी रहने का अधिकार होगा, लेकिन कायदे से। देश का खाओगे तो गाना भी पड़ेगा देश का। हिंदुओं की एकता से ही हिंदू राष्ट्र बनेगा।