कर्नाटक में महाराष्ट्र की बस के ड्राइवर के साथ मारपीट, चेहरे पर पोती कालिख; शिवसेना ने किया प्रदर्शन


ड्राइवर के चेहरे पर पोती कालिख।

Image Source : INDIA TV
ड्राइवर के चेहरे पर पोती कालिख।

कोल्हापुर: महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच चल रहा भाषा विवाद अब बसों पर उतरना शुरू हो गया है। महाराष्ट्र सरकार ने कर्नाटक जाने वाली बसों का संचालन रोक दिया है। वहीं कर्नाटक में महाराष्ट्र की बस संचालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यहां कर्नाटक राज्य के चित्रदूर्ग में महाराष्ट्र स्टेट ट्रान्सपोर्ट बस के ड्राइवर के साथ पिटाई की गई है। इतना ही नहीं कन्नड़ रक्षण वेदिका के कार्यकर्ताओं ने बस डाइवर के चेहरे पर भी कालिख पोत दी है। इसके साथ ही बस पर भी कालिख पोती गई है। इसके विरोध में कोल्हापुर में ठाकरे की शिवसेना ने जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया है।

शिवसेना ने किया विरोध

दरअसल, कर्नाटक के चित्रदुर्ग इलाके में शुक्रवार को कन्नड़ रक्षण वेदिका के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र स्टेट ट्रान्सपोर्ट की बस के ड्राइवर के साथ मारपीट की। इसके विरोध में अब ठाकरे की शिवसेना भी आक्रामक हो गई है। गुस्साए शिवसैनिकों ने कोल्हापुर के सेंट्रल बस स्टैंड इलाके में कर्नाटक राज्य की एसटी बसों को रोक दिया। उद्धव बालासाहेब ठाकरे शिवसेना की ओर से कोल्हापुर सेंट्रल बस स्टैंड इलाके में विरोध-प्रदर्शन किया गया। शिवसेना की ओर से कर्नाटक एसटी पर भगवा झंडे फहराए गए। इस बात पर कर्नाटक में भी कन्नड़ रक्षण वेदिका के कार्यकर्ताओं ने भी विरोध दर्ज किया है। कोल्हापुर में उद्धव बाला साहेब ठाकरे शिवसेना पार्टी के आक्रमक कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। 

सरकार ने रोका बसों का संचालन

वहीं महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने एमएसआरटीसी की एक बस पर हुए हमले के बाद शनिवार को कर्नाटक जाने वाली राज्य परिवहन बसों की सेवा रोकने का आदेश दिया। सरनाईक ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बेंगलुरु से मुंबई आने वाली बस पर शुक्रवार रात कर्नाटक के चित्रदुर्ग में कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं ने हमला किया। मंत्री ने कहा कि कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं ने ड्राइवर भास्कर जाधव का चेहरा भी काला कर दिया और उनके साथ मारपीट की। सरनाईक ने कहा कि जब तक कर्नाटक सरकार इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट नहीं करती, तब तक बस सेवाएं बहाल नहीं की जाएंगी। (इनपुट- समीर मुजावर)

यह भी पढ़ें- 

समुद्र में नहाने उतरे तीन पर्यटक, गहरे पानी में जाने से दो की हुई मौत; एक की हालत गंभीर

भूख से तड़पती रही बीमार मां, शख्स ने घर में बंद किया और बीवी-बच्चों के साथ चला गया महाकुंभ





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *