प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को असम के दो दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचेंगे। इस दौरे की जानकारी असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को “एडवांटेज असम 2.0 निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन” का उद्घाटन करेंगे।
दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी सोमवार शाम को गुवाहाटी स्थित सरुसजाई स्टेडियम में आयोजित झुमुर नृत्य प्रदर्शन में भी भाग लेंगे। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि यह प्रदर्शन असम के चाय बागानों के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा और इसका समय शाम 5:30 बजे से होगा। इस नृत्य प्रदर्शन में प्रधानमंत्री मोदी कलाकारों और दर्शकों का अभिवादन करेंगे। झुमुर नृत्य के बाद राज्य की विशिष्ट सांस्कृतिक थीम पर एक लेजर शो भी आयोजित किया जाएगा।
हजारों कलाकार झुमुर नृत्य करेंगे प्रस्तुत
प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा का एक खास अवसर असम चाय के 200 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 8,500 से अधिक कलाकारों द्वारा झुमुर नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। इस आयोजन में भारत के 61 मिशन प्रमुखों के साथ अन्य शीर्ष गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी सोमवार शाम को “एडवांटेज असम 2.0” शिखर सम्मेलन के साथ एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे। इस प्रदर्शनी में असम राज्य के विभिन्न निवेश अवसरों और बुनियादी ढांचे के विकास की जानकारी दी जाएगी।
पूर्ण सत्र में शिखर सम्मेलन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार सुबह पूर्ण सत्र में शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस सत्र में असम के राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर, सर्बानंद सोनोवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पबित्र मार्गेरिटा, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, भूटान के कृषि मंत्री और देश के शीर्ष उद्योगपति शामिल होंगे। (इनपुट- भाषा)
ये भी पढ़ें-
PM मोदी की मां के नाम पर होगा एक वार्ड, बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल के शिलान्यास के दौरान बड़ा ऐलान
धुएं की लपटें देख बस यात्रियों में मची चीख पुकार, दरवाजा नहीं खुला तो खिड़कियों से कूदे; देखें VIDEO