डंपर ट्रक और मिनी बस के बीच टक्कर
सुरेंद्रनगर: गुजरात के सुरेंद्रनगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां डंपर ट्रक और मिनी बस की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई है और 5 लोग घायल हैं। इस मामले में सीडीएचओ बीजी गोहिल का बयान सामने आया है।
उन्होंने कहा, ‘आज हाईवे पर हादसा हो गया, जिसमें 10 लोग घायल हो गए। उन 10 लोगों में से 5 की मौत हो गई है, बाकी 5 का इलाज चल रहा है। ये पश्चिम बंगाल का एक परिवार था। ये लोग सोमनाथ से अपने घर वापस जा रहे थे।’
हालही में कच्छ में भी हुआ था हादसा
गुजरात के कच्छ जिले में भी शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया था। यहां निजी बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई थी। इस हादसे में भी 5 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 23 अन्य लोग घायल हो गए थे। अधिकारियों ने हादसे के बारे में जानकारी दी थी। अधिकारियों ने बताया था कि यह हादसा दोपहर करीब एक बजे केरा गांव के पास हाईवे पर हुआ था। इस हादसे में घायल हुए लोगों को भुज के एक अस्पताल में ले जाया गया था, जहां सभी का उपचार कराया जा रहा था।
कच्छ पश्चिम के पुलिस अधीक्षक विकास सुंदा ने बताया था कि मुंद्रा से भुज आ रहे एक ट्रक और निजी बस के बीच टक्कर हो गई थी। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक यात्री ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। कुल पांच लोगों की मौत हुई थी। अधिकारी ने बताया था कि दुर्घटना में 23 लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज भुज के जेके सामान्य अस्पताल में चल रहा था। वहीं जिला कलेक्टर ने कहा था कि मुंद्रा-भुज हाईवे पर दुखद हादसा हुआ, उसमें पांच लोगों की दुखद मृत्यु हो गई।