गुरु रंधावा अस्पताल में हुए भर्ती
मशहूर सिंगर गुरु रंधावा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, सोशल मीडिया पर अस्पताल के बिस्तर से उन्होंने अपनी परेशान कर देने वाली तस्वीर पोस्ट कर ये खबर दी है। इस तस्वीर को देखने के बाद से उनके फैंस की चिंता बढ़ गई है। रविवार, 23 फरवरी को सिंगर ने अस्पताल से अपनी लेटेस्ट शॉकिंग फोटो शेयर करते हुए हेल्थ अपडेट दी है। साथ ही उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने के पीछे की असली वजह भी बताई है। उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म ‘शौंकी सरदार’ के लिए एक्शन सीन शूट करने के दौरान वे घायल हो गए और उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।