टीम इंडिया की शानदार जीत
विराट कोहली के नाबाद शतक के दम पर भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान को रौंद दिया। भारत की इस शानदार जीत के बाद देश भर में जश्न का माहौल है। भारत की इस जीत पर दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान पर जोरदार तंज कसा है।
दिल्ली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “अभी-अभी पड़ोसी देश से कुछ अजीब सी आवाजें सुनीं। आशा है कि वे सिर्फ टीवी टूटने की आवाजें थीं।
भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। भारत की यह लगातार दूसरी जीत है, जबकि पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान सिर्फ 241 रन ही बना सका। जवाब में भारत ने 42.3 ओवरों में 4 विकेट पर 244 रन बनाकर मैच जीत लिया। कोहली वर्ल्ड कप, एशिया कप और चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
भारत की इस जीत के बाद देश में हर तरफ जश्न का माहौल है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, ‘शानदार प्रदर्शन!! बहुत बढ़िया खेली टीम इंडिया। आपने दुनिया भर के लाखों क्रिकेट प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतर कर सभी को गौरवान्वित किया है। आपके भविष्य के मैचों के लिए मेरी शुभकामनाएं।’
ये भी पढ़ें-
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, करियर में पहली बार कर पाए ऐसा करिश्मा