विराट कोहली
चैंपियन्स ट्रॉफी में रविवार को हुए भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबले में विराट कोहली का जलवा देखने को मिला। अपने धमाकेदार शतक से कोहली ने भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई और पाकिस्तान को धूल चटा दी। अब भारत की इस विराट विजय पर फिल्मी सितारों ने भी अपनी खुशी जाहिर की है। अनुष्का शर्मा ने भी विराट कोहली के शतक पर प्यार बरसाया है और उनकी फोटो अपने इंस्टाग्राम पर लगाई है। वहीं स्टेडियम में मौजूद सोनम कपूर मैच जीतता देख खुशी से उछल पड़ीं। साउथ मेगास्टार चिरंजीवी भी भारत की जीत पर तालियां पीटते दिखे। साथ ही अनुपम खेर ने भी भारत की जीत पर खुशी जाहिर की है।
अनुष्का ने लुटाया प्यार
भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर ये मुकाबला जीत लिया है। इस मुकाबले को जीतने में विराट कोहली के शतक का अहम योगदान रहा है। अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली की तस्वीर शेयर की है। जिसमें विराट शतक और जीत के बाद खुशी जाहिर कर रहे हैं। वहीं मैच देखने दुबई के स्टेडियम पहुंची सोनम कपूर और उनके पति भी भारत की जीत पर खुद को रोक नहीं पाए। दोनों मैच को जीतता देख खुशी से उछल पड़े। इसके साथ ही साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी भी इस मुकाबले को देखने के लिए दुबई पहुंचे थे। यहां चिरंजीवी ने भी पूरे मुकाबले के दौरान भारतीय टीम को चीयर्स किया और जीत पर खूब तालियां बजाईं। इसके साथ ही यहां स्टेडियम में उर्वशी रौतेला भी नजर आई थीं। इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसमीन वालिया भी भारतीय टीम की जीत पर खुश नजर आईं।
अनुपम खेर और विवेक ओबेरॉय ने भी जताई खुशी
भारतीय टीम की जीत के बाद अनुपम खेर ने भी अपनी टीवी की एक तस्वीर अपने एक्स पर पोस्ट की है। इस तस्वीर में विराट कोहली जीत के बाद स्टेडियम से बाहर जा रहे हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, ‘भारत माता की जय।’ बता दें कि अनुपम खेर क्रिकेट के बड़े फैन हैं और हम मुकाबला देखते हैं। इसके साथ ही कई क्रिकेटर्स से उनकी अच्छी दोस्ती भी है। इसके साथ ही बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने भी भारत की जीत पर खुशी मनाते हुए एक पोस्ट किया है। जिसमें विवेक ओबेरॉय स्टेडिमय में भारत का तिरंगा पकड़े खड़े हैं। विवेक ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘विराट की बेहतरीन पारी और टीम की लगातार अड़े रहने की स्प्रिट ने हमें जीत दिलाई है। पूरी दुनिया में लोगों का सीना गर्व से चौंड़ा हो गया है। भारतीय क्रिकेट के लिए एक यादगार क्षण।’