रोहित, गिल और विराट को इस पाकिस्तानी गेंदबाज से होगा खतरा, आंकड़े दे रहे हैं गवाही


Rohit Sharma, Virat Kohli & Shubman Gill

Image Source : AP
रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में फैंस जिस महामुकाबले का इंतजार कर रहे थे वो 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। भारत इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी को और मजबूत करना चाहेगा। वहीं पाकिस्तान इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल की रेस में खुद को जिंदा रखना चाहेगा।

रोहित-विराट के बल्ले से रन निकलना जरूरी

अगर भारत को इस मैच को जीतना है तो यहां उनके टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का चलना बेहद जरूरी है। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली में से किसी न किसी को एक बड़ी पारी खेलने होगी लेकिन ये उनके लिए आज आसान नहीं होगा। पाकिस्तान की टीम में इस वक्त एक ऐसा गेंदबाज मौजूद है, जिसके खिलाफ रोहित, विराट और गिल के आंकड़े उतने अच्छे नहीं हैं। वो गेंदबाज कोई और नहीं शाहीन अफरीदी हैं। शाहीन अक्सर नई गेंद से भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आए हैं। उन्होंने रोहित, विराट और गिल इस फॉर्मेट में कई बार आउट किया है।

नई गेंद से घातक साबित हो सकते हैं शाहीन

आंकड़ों की बात करें तो शाहीन ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को वनडे में चार पारियों में दो बार आउट किया है। हिटमैन ने इस तेज गेंदबाज के खिलाफ अब तक महज 24 की औसत से सिर्फ 48 रन बनाने में कामयाब हो पाए हैं। वहीं शुभमन गिल अफरीदी के खिलाफ तीन पारियों में 29 रन बनाकर दो बार आउट हो चुके हैं। इस गेंदबाज के खिलाफ उनका औसत सिर्फ 14.5 का है। वहीं विराट कोहली की बात करें तो वो शाहीन अफरीदी के खिलाफ तीन पारियों में एक बार आउट हुए हैं और उनका औसत 34 का है। इन आंकड़ों को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि, आज के मैच में भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को शाहीन अफरीदी के खिलाफ संभलकर बैटिंग करनी होगी।

IND vs PAK मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

पाकिस्तान: उस्मान खान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान अली आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

यह भी पढ़ें

IND vs PAK: महामुकाबले के लिए कैसी होनी चाहिए आपकी ड्रीम 11 टीम, इसे चुनें अपना कप्तान और उपकप्तान

Champions Trophy में जोश इंगलिस के बल्ले से निकला ऐतिहासिक शतक, वीरेंद्र सहवाग के 23 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *