विराट कोहली
Virat Kohli: विराट कोहली ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके थे। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 22 रन बनाए। टूर्नामेंट के दूसरे मैच में जब भारतीय टीम का पाकिस्तान से सामना हुआ तो विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्ले से कमाल कर दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 242 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में जब टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा 5वें ओवर में 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो नए बल्लेबाज के रुप में विराट कोहली क्रीज पर आए।
सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त
विराट कोहली ने जैसे ही 15 रन पूरे किए तो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14000 रन बनाने का कीर्तिमान रच दिया। कोहली ने सचिन तेंदुलकर का 287वीं पारी में वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त किया। इसके बाद कोहली ने मोर्चा संभाला और गिल के आउट होने के बावजूद रनों की रफ्तार को धीमा नहीं होने दिया। अय्यर के साथ मिलकर कोहली लगातार रन बटोरने का काम करते रहे। इसके बाद आखिरकार वो मौका आया जिसका इंतजार काफी समय से हो रहा था। कोहली ने 27वें ओवर की पहली ही गेंद पर चौके से अपना अर्धशतक पूरा किया और वनडे क्रिकेट में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। कोहली ने 62 गेंदों पर अपने वनडे करियर का 74वां अर्धशतक ठोका। इस तरह वह ICC वनडे में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुंच गए। कोहली और सचिन के नाम अब ICC वनडे में 23-23 बार पचास से ज्यादा के स्कोर हो गए हैं।
ICC वनडे में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
- 23 – विराट कोहली*
- 23 – सचिन तेंदुलकर
- 18 – रोहित शर्मा
- 17 – कुमार संगकारा
विराट ने ICC वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ चौथा 50+ स्कोर बनाया। इसके साथ ही वह विवियन रिचर्ड्स, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा को एक झटके में पछाड़ते हुए ICC वनडे मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा चार 50+ स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।
ICC वनडे मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
- 4 – विराट कोहली*
- 3 – विवियन रिचर्ड्स
- 3 – सचिन तेंदुलकर
- 3 – राहुल द्रविड़
- 3 – रोहित शर्मा
यह भी पढ़ें:
IND vs PAK: टॉस हारते ही बन गया शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, आंकड़े देख उड़ जाएंगे भारतीय फैंस के होश
IND vs PAK: बाबर आजम का बड़ा कारनामा, सिर्फ 9 रन से छू लिया खास मुकाम